---विज्ञापन---

Champions Trophy से पहले टीम इंडिया खेलेगी प्रैक्टिस मैच, इस टीम से हो सकती है भिड़ंत

Champions Trophy 2025: वैसे तो भारत बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, लेकिन अब टीम दुबई में एक वॉर्मअप मैच खेलेगी।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 27, 2025 09:54
Share :
Team India

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगले महीने शुरू होने जा रही है चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। यह मैच 20 फरवरी को खेला जाना है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले दुबई में एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी। हालांकि इस मैच की तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है।


‘दैनिक जागरण’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश का सामना कर सकता है या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भिड़ सकता है। बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान देश है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे राजनीतिक तनाव की वजह से बीसीसीआई को पड़ोसी देश की यात्रा के लिए सरकार से मंजूरी नहीं मिल पाई। यही वजह है कि रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक बाहर, 2 खिलाड़ी अंदर… तीसरे मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

बांग्लादेश के खिलाफ भारत करेगा आगाज

भारत को वैसे चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ ही करनी है। टूर्नामेंट की शुरुआत में दोनों ही टीमें दुबई में होंगी और इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि दोनों एशियाई टीमें एकमात्र प्रैक्टिस मैच में एक-दूसरे का सामना करें। हालांकि अगर भारत और बांग्लादेश के बीच कोई सहमति नहीं बनती है तो रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएई प्रैक्टिस मैच की मेजबानी कर सकता है।

इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा भारत

हालांकि यूएई चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है, लेकिन टीम भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेगी। भारत इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेल रहा है, जिसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी। इस सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: राजकोट में Sanju Samson रचेंगे इतिहास, हेड कोच गौतम गंभीर को छोड़ सकते हैं पीछे

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 27, 2025 08:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें