Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगले महीने शुरू होने जा रही है चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। यह मैच 20 फरवरी को खेला जाना है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले दुबई में एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी। हालांकि इस मैच की तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है।
🚨 INDIA’S WARM UP GAME. 🚨
---विज्ञापन---– India likely to play a warm up match against Bangladesh or UAE before the Champions Trophy. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/PsN8OjNxTM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2025
---विज्ञापन---
‘दैनिक जागरण’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश का सामना कर सकता है या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भिड़ सकता है। बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान देश है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे राजनीतिक तनाव की वजह से बीसीसीआई को पड़ोसी देश की यात्रा के लिए सरकार से मंजूरी नहीं मिल पाई। यही वजह है कि रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक बाहर, 2 खिलाड़ी अंदर… तीसरे मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
बांग्लादेश के खिलाफ भारत करेगा आगाज
भारत को वैसे चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ ही करनी है। टूर्नामेंट की शुरुआत में दोनों ही टीमें दुबई में होंगी और इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि दोनों एशियाई टीमें एकमात्र प्रैक्टिस मैच में एक-दूसरे का सामना करें। हालांकि अगर भारत और बांग्लादेश के बीच कोई सहमति नहीं बनती है तो रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएई प्रैक्टिस मैच की मेजबानी कर सकता है।
इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा भारत
हालांकि यूएई चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है, लेकिन टीम भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेगी। भारत इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेल रहा है, जिसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी। इस सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: राजकोट में Sanju Samson रचेंगे इतिहास, हेड कोच गौतम गंभीर को छोड़ सकते हैं पीछे