Champions Trophy 2025: भारत और बांग्लादेश की टीम अपने-अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत कर चुकी है। दोनों के बीच पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग को छोड़कर गेंदबाजी और बल्लेबाजी काफी शानदार रही। फील्डिंग में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने कैच छोड़े, जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 200 से ज्यादा रन बना सकी। हालांकि, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी का कमाल देखने के मिला।
शमी ने चटकाए 5 विकेट
इस मैच में भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला था। इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में मोहम्मद शमी पर पूरा दारोमदार होने वाला है और पहले ही मैच में शमी ने खुद को साबित कर दिया। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। जिसके चलते बांग्लादेश की टीम महज 228 रन ही बना पाई थी। वहीं, 5 विकेट लेने के बाद भी मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला था।
He is BACK and HOW 🤩
𝗙𝗜𝗙𝗘𝗥 for Mohd. Shami against Bangladesh!
---विज्ञापन---Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @MdShami11 pic.twitter.com/sX0dT9cCbp
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: जीत के बाद भी टॉप पर नहीं भारत, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल
ये खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द मैच
टीम इंडिया ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया था। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 101 रन की नाबाद पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान गिल ने 9 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए थे। उनकी इस शानदार पारी के चलते गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
For his magnificent unbeaten 1️⃣0️⃣1️⃣, Shubman Gill is the Player of the Match 👏🏆#TeamIndia win #BANvIND and register 2 points 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#ChampionsTrophy | @ShubmanGill pic.twitter.com/ID5C8S2z1U
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 228 रन ही बना पाई थी। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तौहीद हृदयोय ने भी शतक लगाते हुए 100 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद लक्ष्य को टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में हासिल कर लिया था। गिल के अलावा टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल 41-41 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: शुभमन गिल ने एक झटके में तोड़ा सचिन-कोहली का रिकॉर्ड, वनडे का नया ‘शहंशाह’ बना युवा खिलाड़ी