---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: ‘ट्रेविस हेड को बाहर करना चाहिए…’ आखिर क्यों दिया पूर्व भारतीय ने ऐसा बयान?

India vs Australia Semifinal: पूर्व भारतीय दिग्गज ने ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बाहर करने की बात कही है। सेमीफाइनल में हेड टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 4, 2025 08:26
travis head
travis head

India vs Australia Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा टीम इंडिया पर हमेशा से भारी रहा है। टीम इंडिया को एकबार फिर से ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड से बड़ा खतरा हो सकता है। टीम इंडिया के खिलाफ ट्रेविस हेड के काफी शानदार आंकड़े हैं। वहीं अब हेड को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हेड को बाहर करने की बात कही है।

‘ट्रेविस हेड को बाहर करो’

ईएसपीएन से बातचीत करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि ” किसी को ट्रैविस हेड को बाहर करना चाहिए, चाहे वह कोई भी हो। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे भारत बहुत जल्दी ड्रेसिंग रूम में वापस चाहेगा। वह मेरे लिए सबसे खास पल होगा।” मांजरेकर का मानना है कि जितनी जल्दी भारतीय गेंदबाज ट्रेविस हेड को आउट कर लेंगे, टीम इंडिया के लिए मैच में उतना ही अच्छा होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा कारनामा

वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में खेली थी शतकीय पारी

भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने कमाल की शतकीय पारी खेलकर कंगारू टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में हेड ने 137 रन की पारी खेली थी। हेड की उस पारी को आज तक भारतीय टीम और फैंस भुला नहीं पाए हैं। ऐसे में एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों के सामने हेड की चुनौती होने वाली है।

भारत के खिलाफ वनडे में हेड के आंकड़े

ट्रेविस हेड ने अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ 9 वनडे मैच खेले हैं। इन 9 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए हेड ने 345 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का रहा है।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: 3 या 4 कितने स्पिनर्स के साथ उतरना होगा सही, क्या होगा रोहित का प्लान?

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 04, 2025 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें