Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया था। उन्होंने 129 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने शुभमन गिल की तारीफ की है।
‘विराट कोहली बनाने की कर रहे हैं कोशिश’
मोहम्मद हफीज ने ‘गेम ऑन है’ पर कहा , “जब से शुभमन गिल भारतीय टीम में आए हैं, वह अगले विराट कोहली बनने की कोशिश कर रहे हैं। वो उनकी विरासत को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।”हफीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 25 वर्षीय खिलाड़ी द्वारा दिखाई गई परिपक्वता की तारीफ की।”
Hard work, faith, and love for the game. 🇮🇳🩵 pic.twitter.com/M2Jv49J6Qa
— Shubman Gill (@ShubmanGill) February 20, 2025
---विज्ञापन---
हफीज ने कहा, ‘‘यह उनका आठवां वनडे शतक था लेकिन यह उनके सबसे धीमे शतकों में से एक था। लेकिन जिस चीज से मुझे बहुत खुशी हुई वह यह थी कि उन्होंने स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की। इस पिच पर दबाव को झेलना और खेल पर नियंत्रण रखना जरूरी था”
‘गेम को किया था अच्छे से कंट्रोल’
उन्होंने कहा, “उन्होंने अपने स्वभाव (अटैकिंग क्रिकेट) के विपरीत खेला और इसके बजाय उन्होंने मैच जीतने वाला प्रदर्शन किया। यह देखकर मुझे खुशी हुई कि कोई 25 साल का व्यक्ति खेल को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित कर रहा है। “वह जानता है कि कब आक्रमण करना है और कब दबाव को झेलना है।” हफीज ने कहा, “वह उन खिलाड़ियों में से एक है जो बड़े मंच पर प्रदर्शन करना पसंद करते हैं। उन्होंने जिम्मेदारी ली और खेल को खत्म किया। उन्होंने खेल को खूबसूरती से नियंत्रित किया।”
वहीं, रोहित शर्मा ने भी गिल की तारीफ करते हुए कहा, “हम जानते हैं कि उनमें कितना क्लास है। उन्होंने हमें जो दिखाया, उससे किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। यह देखना अच्छा था कि वह अंत तक टिके रहे।”