IND vs AUS Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपने तीनों लीग मैच में जीत हासिल की है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक ही मैच पूरा खेल पाई थी, कंगारू टीम के 2 मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था। उसके बाद टीम को अगले दोनों मैच रद्द होने के कारण 1-1 अंक मिले थे। अब दोनों टीमें एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में एक-दूसरे भिड़ने के लिए तैयार हैं।
कहां फ्री में देख सकते हैं मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें पहुंची हैं। पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच, तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जहां साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान में होगा तो वहीं पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव प्रासरण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, इसके अलावा जियोहॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जहां आप फ्री में मैच को देख सकते हैं। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा, जबकि मैच के लिए टॉस 2 बजे होगा।
We take a look at Australia’s path to the final four at the #ChampionsTrophy and a knockout clash against India in Dubai 👇https://t.co/U6UioZaDZp
— ICC (@ICC) March 3, 2025
---विज्ञापन---
वनडे विश्व कप 2023 का बदला लेना चाहेगा भारत
वनडे विश्व कप 2023 भारत में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थी, फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। रोहित एंड कंपनी इस बार ऑस्ट्रेलिया से पुराना हिसाब बराबर करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: हेड से भी ज्यादा खतरनाक है यह कंगारू खिलाड़ी, सेमीफाइनल में टीम इंडिया को पहुंचा सकता है चोट
ऑस्ट्रेलिया टीम में हुई नए खिलाड़ी की एंट्री
कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जिसके चलते अब टीम में कूपर कोनोली को शामिल किया गया है। कूपर पहले टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल थे। अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच के दौरान शॉर्ट को इंजरी हो गई थी।
Matt Short, out with a quad injury, has been replaced by allrounder Cooper Connolly
Australia play India in the semi-final tomorrow in Dubai
Read more: https://t.co/vbFcxiJCu3 pic.twitter.com/LtpEUh8Fia
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 3, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: 10 साल बाद फिर बना ऐसा संयोग, टीम इंडिया को सता रहा डर