Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच बढ़ता जा रहा है। फिलहाल सेमीफाइनल के लिए ग्रुप-ए से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड क्वालीफाई कर चुकी है। अब देखने वाली बात होगी कि ग्रुप-बी से कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। हालांकि, ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने के ज्यादा चांस दिख रहे हैं। दूसरी तरफ अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजों का हल्लाबोल देखने को मिला है। शुभमन गिल, बेन डकेट, टॉम लैथम से लेकर विराट कोहली तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगा चुके हैं। वहीं अब गोल्डन बैट जीतने की रेस भी रोमांचक होती हुई दिखाई दे रही है।
गोल्डन बैट की रेस में 3 खिलाड़ी शामिल
1. टॉम लैथम (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं। गोल्डन बैट जीतने की रेस में टॉम लैथम सबसे आगे चल रहे हैं। वे अभी तक इस टूर्नामेंट में एक शतक भी लगा चुके हैं। टॉम के बल्ले से अभी तक 173 रन निकल चुके हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
Tom Latham follows his hat-trick of ducks with three 50+ scores on the bounce – a first such instance in men’s ODIs 👏 #NZvBAN pic.twitter.com/qVKpRw4wde
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 25, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- CT 2025: सेमीफाइनल में किससे होगी भारत की भिड़ंत? समझें पूरा समीकरण
2. बेन डकेट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार शुरुआत हुई है। उन्होंने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के शानदार शतक लगाया था। अभी तक इंग्लैंड ने एक ही मैच खेला है जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बेन डकेट ने पहले ही मैच में 165 रन बनाए थे और वे गोल्डन बैट जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।
Just how good is Ben Duckett? 🔥 pic.twitter.com/1ICIwo1as1
— England Cricket (@englandcricket) February 22, 2025
3. शुभमन गिल (भारत)
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। बांग्लादेश के साथ खेले गए पहले ही मैच में गिल के बल्ले से शानदार शतक निकला था। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने 46 रन बनाए थे। फिलहाल 2 मैचों के बाद गिल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 147 रन बना चुके हैं।
STRAIGHT DRIVE OF HIGHEST CLASS. 🥵
– Shubman Gill show in Dubai. pic.twitter.com/tRSqG3zJ2e
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
ये भी पढ़ें:- अगर मोहम्मद रिजवान कप्तानी से हटे तो कौन बनेगा पाकिस्तान का कप्तान? सामने आए तीन नाम