Abhishek Das Flying Catch: क्रिकेट के मैदान से एक से एक नजारे सामने आते हैं। जिसे देख फैंस दंग रह जाते हैं। एक ऐसा ही नजारा बंगाल टी-20 लीग में सामने आया। जिसमें हावड़ा वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए क्रिकेटर अभिषेक दास ने इतना बेहतरीन कैच लपका कि लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर हो गए। ये नजारा कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए बंगाल प्रो टी-20 लीग के सातवें मैच में देखने को मिला।
बाउंड्री के पास सुपरमैन बनकर लपका बेहतरीन कैच
मेदिनीपुर विजार्ड्स की ओर से खेलते हुए दीपक कुमार महतो ने आखिरी ओवरों में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। बॉल को बाउंड्री की ओर उड़ता देख अभिषेक ने लॉन्ग-ऑन की ओर दौड़ लगा दी। गेंद की स्पीड भांपते हुए अभिषेक ने 'सुपरमैन' बनकर जोरदार छलांग लगा दी। लगने लगा कि गेंद या तो हाथ से निकल जाएगी या फिर अभिषेक इसे पकड़कर बाहर की ओर फेंक देंगे, लेकिन उन्होंने यहां सूझबूझ का परिचय दिया।
शिखर धवन की तरह किया सेलिब्रेट
अभिषेक ने गेंद पर नजरें जमाए रखीं और एक हाथ से अविश्वसनीय कैच पकड़ दर्शकों को दंग कर दिया। ये अद्भुत कैच देखकर एक बार तो यकीन करना मुश्किल हो गया, लेकिन अंपायर ने माना कि ये क्लीन कैच था। इसलिए महतो को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। अभिषेक ने इसके बाद शिखर धवन की तरह ताल ठोककर सेलिब्रेट किया।
ये भी पढ़ें: Video: भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए अब कितने मैच जीतने होंगे जरूरी? जानें समीकरण