Pahalgam Attack BCCI: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद बीसीसीआई एक्शन मोड़ में आ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी को लेटर लिख डाला है। बीसीसीआई ने आईसीसी से गुजारिश की है कि आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में ना रखा जाए। बोर्ड की चाहत है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट की फील्ड पर होने वाली भिड़ंत को आईसीसी इवेंट्स में भी कम या खत्म कर दिया जाए। पहलगाम में हुए दर्दनाक हादसे में 28 पर्यटकों को आतंकियों ने बिना किसी कारण के मौत की गहरी नींद में सुला दिया। इसके बाद से पूरे देश में आक्रोश है और भारत सरकार भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी में है।
🚨 BCCI BOYCOTTS PAKISTAN. 🚨
---विज्ञापन---– There’s speculation that the BCCI has written a letter to the ICC to not club India and Pakistan in the same group at the ICC events. (Cricbuzz). pic.twitter.com/BBfG4gWear
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 24, 2025
---विज्ञापन---
बीसीसीआई ने आईससी को लिखा लेटर
बीसीसीआई ने पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद बड़ा कदम उठाया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को लेटर लिखते हुए भविष्य में भारत-पाकिस्तान को आईसीसी इवेंट्स में एक ही ग्रुप में ना रखने की गुजारिश की है। क्रिकबज की खबर के अनुसार, बीसीसीआई चाहता है कि आईसीसी इवेंट्स में भी अब भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत कम से कम हो। बता दें कि बिगड़े राजनीतिक रिश्तों के चलते दोनों देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज लंबे समय से बंद है। आईसीसी अगर बीसीसीआई की बात मान लेती है, तो पाकिस्तान को जोर का झटका लग सकता है।
महिला वर्ल्ड कप में होनी है भिड़ंत
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत की सरजमीं पर खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होती हुई दिखाई देगी। आईसीसी, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुए डील के मुताबिक, पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी और वह अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।
साल 2025 में ही एशिया कप का भी आयोजन होना है। माना जा रहा था कि टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर सकती हैं। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप के शेड्यूल को किस तरह से तैयार किया जाएगा। हाल ही में मोहसिन नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष भी हैं।