IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने गेंदबाजों को बड़ी राहत दी है। बॉलर्स इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में गेंद को चमकाने के लिए गेंद पर लार यानी थूक का इस्तेमाल कर सकेंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2020 में लगे बैन को हटा दिया है। बोर्ड के इस कदम से बॉलर्स को काफी मदद मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि कोराना के चलते साल 2020 में गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आरसीबी के साथ 22 मार्च को ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है।
🚨 BIG BREAKING FOR IPL 🚨
---विज्ञापन---– Bowlers can use Saliva in IPL, BCCI has lifted the ban. [Bharat Sharma from PTI] pic.twitter.com/K8XQWL0qN0
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 20, 2025
---विज्ञापन---
बीसीसीआई ने हटाया बड़ा बैन
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक पहले बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने गेंद पर लार लगाने के बैन को अब पूरी तरह से हटा दिया है। यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में बॉलर्स गेंद को चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल कर पाएंगे। गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने गेंद के ऊपर लार लगाने पर बैन लगा दिया था। हालांकि, अब कोरोना के पूरी तरह से जाने के बाद गुरुवार को सभी आईपीएल कप्तानों के साथ हुई मीटिंग में बोर्ड ने इस बैन को हटा दिया है।
जारी रहेगा इम्पैक्ट प्लेयर रूल
आईपीएल 2025 में इम्पैक्ट प्लेयर रूल जारी रहेगा। माना जा रहा था कि कप्तानों के साथ होने वाली इस मीटिंग में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को बोर्ड खत्म करने पर विचार कर सकता है। हालांकि, इस सीजन अभी यह नियम बरकरार रहेगा। बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के मुताबिक, टॉस के वक्त हर टीम को ग्यारह खिलाड़ियों के अलावा 5 अन्य प्लेयर्स के नाम देने होते हैं। इन पांच में से किसी भी खिलाड़ी को टीम मैच के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतार सकती है। इम्पैक्ट प्लेयर प्लेइंग 11 में खेल रहे किसी खिलाड़ी की जगह ग्राउंड पर मोर्चा संभालता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि अंतिम ग्यारह में पहले से मौजूद खिलाड़ी दोबारा मैदान पर नहीं उतर सकता है।