Indian Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद शनिवार को बीसीसीआई की एक अहम मीटिंग हुई। इस मीटिंग में बोर्ड की तरफ से टीम के लिए खेलने वाले हर खिलाड़ी के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। पिछले कुछ समय से बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों को बाइलेटरल सीरीज और घरेलू टूर्नामेंट से बाहर रहने की छूट दे रखी थी। लेकिन अब आगे से ऐसा नहीं होगा। बोर्ड ने सख्ती बरतते हुए कहा है कि अब स्टार खिलाड़ियों के पास यह ऑप्शन नहीं होगा कि उन्हें कौन सी बाइलेटरल सीरीज खेलनी है और कौन सी नहीं।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब तक कोई खिलाड़ी वैध मेडिकल कारण नहीं बताता है, तब तक वो यह तय नहीं कर सकता है कि उसे किस टूर्नामेंट में खेलना है और किस में नहीं। यह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट दोनों पर लागू होता है। इसमें आगे कहा गया, ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम के प्रदर्शन पर विस्तार से चर्चा हुई और इस बात पर भी चर्चा हुई कि पूरी टीम से क्या गलतियां हुईं और क्या सुधार की जरूरत है। लेकिन बीसीसीआई के नए मैनेजमेंट से जल्दबाजी में कोई फैसला लेने की उम्मीद न करें।’
Ex-Cricketers wants Virat Kohli and Rohit Sharma to play domestic cricket. pic.twitter.com/jR5E2LzRaB
— Jonnhs.🧢 (@CricLazyJonhs) January 9, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 3 खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, पिछली सीरीज में थे टीम का हिस्सा
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए थे अय्यर-किशन
बता दें कि पिछले साल बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से कहा था कि उनके लिए घरेलू क्रिकेट बहुत जरूरी है। बोर्ड ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को इस आदेश के खिलाफ जाने के लिए फटकार भी लगाई थी और बाद में उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर भी कर दिया था। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी हाल ही में इस बात पर जोर दिया कि घरेलू क्रिकेट कितना महत्वपूर्ण है और वह चाहते हैं कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ी जब भी संभव हो अपने स्टेट के लिए खेलें।
रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेगी नजर
बोर्ड ने मीटिंग में किसी खिलाड़ी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन यह साफ तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरफ इशारा था। कोहली ने पिछले साल अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज छोड़ दी थी, जबकि भारतीय कप्तान रोहित भी इसी वजह से पर्थ टेस्ट नहीं खेले थे। दोनों ने कुछ महीने पहले हुई दलीप ट्रॉफी को भी छोड़ दिया था, जबकि इस दौरान ऋषभ पंत, केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने रेड बॉल क्रिकेट के टूर्नामेंट में भाग लिया था।
ये भी पढ़ें:- क्या मेलबर्न में रिटायर होने वाले थे रोहित शर्मा? भारतीय कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा