---विज्ञापन---

खेल

चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट Playing 11 आई सामने, पूर्व दिग्गज ने इस खिलाड़ी को चुना कप्तान

Champions Trophy 2025 Playing 11: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 13, 2025 09:19
CT 2025 Playing 11
CT 2025 Playing 11

Champions Trophy 2025 Playing 11: हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट खत्म हुआ है। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया। इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन पाकिस्तान की टीम लीग मैचों में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन को चुना है। जिसमें उन्होंने एक भी पाकिस्तान के खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है।

पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी नहीं शामिल

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने कहा “मैंने वो प्लेइंग इलेवन बनाई है जो मुझे सही लगी है। मैंने दुबई में टीमों के प्रदर्शन को देखा, गद्दाफी में भी अच्छा हुआ। मैंने रोहित शर्मा को कप्तान चुना है। उन्होंने कप्तान के रूप में कमाल का प्रदर्शन किया और फाइनल में 76 रन की पारी खेलकर उन्होंने मैच को एकतरफा बना दिया था। मैं आईसीसी की प्लेइंग इलेवन पर नहीं जाना चाहता।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? रोहित को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

विराट के मुरीद हुए बासित अली

विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। भले ही फाइनल में कोहली फ्लॉप साबित हुए हो लेकिन नंबर-3 पर उनसे बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं हैं। बासित अली ने कहा “नंबर-3 पर सिर्फ विराट कोहली ही हैं। वे बड़े कलाकार हैं उन्होंने कैसा क्रिकेट खेला है वो सिर्फ एक क्रिकेट खेलने वाला ही जानता है।”

ये भी पढ़ें:- ‘मेरा करियर बर्बाद हो गया…’ पूर्व क्रिकेटर ने लगाया भेदभाव का बड़ा आरोप

बासित अली द्वारा चुनी गई चैंपियंस ट्रॉफी के बेस्ट प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), रचिन रवींद्र, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल सेंटनर, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद शमी, मैट हेनरी।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 13, 2025 09:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें