Bangladesh New Captain : बांग्लादेश क्रिकेट ने सोमवार को अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बोर्ड निर्देशकों की बैठक में यह इसका ऐलान किया है। अब बांग्लादेश टीम तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान के साथ खेलते हुए नजर आएगी। हालांकि बैठक में तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान रहने का फैसला सिर्फ एक साल के लिए लिया गया है। अब बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शान्तो तीनों फार्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
One captain in all three formats, Bangladesh announce changes in the BCB Board of Directors’ meeting 👀
---विज्ञापन---Details 👇https://t.co/e5sP5LqWkL
— ICC (@ICC) February 12, 2024
---विज्ञापन---
वर्ल्ड कप को लेकर लिया यह फैसला
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमें नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी पर पूरा भरोसा है। हमने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए यह फैसला लिया है क्योंकि इस समय शाकिब हल हसन की आंख के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि वह कब तक ठीक हो पाएंगे और कब तक अपना कैमबैक कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि हम शाकिब की वापसी पर अभी तक कंफर्म नहीं है। जिसके बाद नजमुल हुसैन शान्तो को तीनों फार्मेट में कप्तान बनाया गया है।
श्रीलंका को करना है बांग्लादेश दौरा
बता दें कि 4 मार्च से श्रीलंका को बांग्लादेश का दौरा करना है। दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से टी20 क्रिकेट से की जाएगी। वहीं 30 मार्च से 3 अप्रैल के सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। अब इस श्रीलंका के खिलाफ नजमुल हुसैन शान्तो ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शान्तो के हाथों में ही रहने वाली है।
🚀 BREAKING NEWS: Najmul Hossain Shanto takes charge as the captain for all three formats of Bangladesh men’s cricket! 🇧🇩 🏏 #CaptainShanto #BangladeshCricket pic.twitter.com/Elqg1imvcH
— Sitarah Anjum Official (@SitarahAnjum) February 12, 2024
नजमुल हुसैन शान्तो का करियर
नजमुल हुसैन शान्तो ने बांग्लादेश के लिए 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था। जिसके बाद से अब तक शान्तो 25 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 1449 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 42 वनडे मैचों में 1202 और 28 टी20 मैचों में 602 रन बनाए हैं। बता दें कि नजमुल हुसैन शान्तो बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।
BREAKING: Najmul Hossain Shanto has been appointed Bangladesh men’s captain for all three formats 🇧🇩#BCB pic.twitter.com/slHatoV5KJ
— Tanveer Ahmed (@iamtanveer09) February 12, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024 : हार्दिक की कप्तानी ले डूबेगी एमआई! क्या बुमराह, सूर्या और रोहित शर्मा की एक साथ होगी विदाई?
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड मैराथन रिकॉर्ड होल्डर का सड़क दुर्घटना में निधन, पिछले हफ्ते बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- IPL 2024 : गावस्कर ने अफगान खिलाड़ी को बताया धोनी की कॉपी, कहा बिल्कुल वैसे खेलता है