---विज्ञापन---

11 छक्के, 15 चौके… 17 वर्षीय बल्लेबाज ने चकनाचूर किया यशस्वी जायसवाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मुंबई के उभरते हुए 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने यशस्वी जायसवाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। आयुष ने विजय हजारे टूर्नामेंट में बल्ले से जमकर धमाल मचाते हुए 181 रन की तूफानी पारी खेली।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 31, 2024 15:54
Share :
Ayush Mhatre

Ayush Mhatre World Record: मुंबई के उभरते हुए 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने यशस्वी जायसवाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। आयुष ने विजय हजारे टूर्नामेंट में बल्ले से जमकर धमाल मचाते हुए 181 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान आयुष ने 15 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के जमाए। आयुष लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यशस्वी के साल 2019 में बनाए गए रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है।

आयुष ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए आयुष म्हात्रे ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। आयुष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 181 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान 17 वर्षीय बल्लेबाज ने 15 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। वहीं, 11 बार बॉल को हवाई यात्रा यानी सिक्स के लिए भेजा। लिस्ट-ए क्रिकेट में आयुष सबसे कम उम्र में 150 से या फिर उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आयुष ने यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है।

---विज्ञापन---

यशस्वी ने साल 2019 में झारखंड के खिलाफ खेलते हुए 17 साल 291 दिन की उम्र में 150 रन की पारी खेली थी, जबकि आयुष ने 17 साल 168 दिन की उम्र में यह कारनामा करके दिखाया है। यशस्वी ने 2019 में रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने यह मुकाम 19 साल 63 दिन की उम्र में हासिल किया था।

बल्ले से मचाया धमाल

आयुष ने नागालैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी बल्लेबाजी से खूब महफिल लूटी। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे आयुष ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 181 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान आयुष ने 15 चौके और 11 छक्के जमाए। आयुष ने पहले विकेट के लिए अंगकृष रघुवंशी के साथ मिलकर 156 रन की पार्टनरशिप जमाई। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 403 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर ने भी जमकर धमाल मचाया। शार्दुल ने सिर्फ 28 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन की धांसू पारी खेली। शार्दुल ने इस इनिंग के दौरान 2 चौके और 8 छक्के लगाए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 31, 2024 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें