---विज्ञापन---

खेल

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम पर आई आफत, ICC ने इस मामले में कर दिया दंडित

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को दंडित किया है. टीम की सभी खिलाड़ियों पर 10 फीसदी मैच फीस में कटौती हुई है. ऑस्ट्रेलिया टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. दूसरे वनडे मैच को लेकर आईसीसी ने कंगारु टीम को कड़ी सजा सुनाई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 19, 2025 15:59

ICC: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. दूसरा मुकाबला 17 सितंबर को महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक गलती कर दी थी, जिसके बाद आईसीसी ने महिला टीम पर जुर्माना लगाया है. 3 मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबर चल रही है.

आईसीसी ने सुनाई कड़ी सजा

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे मैच में धीमी गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया टीम को निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया. ऐसे में आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने अपराध स्वीकार भी कर लिया है.

---विज्ञापन---

कैसे लगता है जुर्माना?

स्लो ओवर रेट के तहत आईसीसी टीम के खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती करती है. आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत, निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर हर ओवर के लिए खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

मैदानी अंपायर वृंदा राठी और जननी नारायणन, तीसरे अंपायर लॉरेन एगेनबाग और चौथे अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया, जिसे कप्तान साहिबा ने स्वीकार भी कर लिया है.

---विज्ञापन---

ऐसा था मैच का हाल

दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 49.5 ओवर में 292 रन बनाए थे, स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 91 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम किए थे. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली थी. 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 40.5 ओवर में ही 190 रनों पर सिमट गई. टीम की ओर से कोई भी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं जमाया. सबसे ज्यादा रन एनाबेल सदरलैंड ने बनाए. उन्होंने 42 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एलिस पेरी के भी बल्ले से 61 गेंदों में 44 रन निकले.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025, IND vs OMAN Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे ये मैच, जानें संभावित प्लेइंग 11

ये भी पढ़ें: दुनिथ वेल्लालागे के पिता के निधन की खबर सुनकर भावुक हुए मोहम्मद नबी, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख

First published on: Sep 19, 2025 03:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.