---विज्ञापन---

श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, बाहर हो सकते हैं हेजलवुड

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 29 जनवरी से हो रही है। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 7, 2025 18:05
Share :

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के बीच 29 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। सीनियर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पिंडली की चोट और साइड स्ट्रेन के कारण दौरे से बाहर हो सकते है। उन्हें भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से वो बचे हुए दो टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते है हेजलवुड

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, जोश हेजलवुड की श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने की संभावना नहीं है। चयनकर्ता जल्द ही इसको लेकर अंतिम फैसला ले सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इस समय उनकी फिटनेस को लेकर कोई भी खतरा नहीं लेना चाहता है। फ्यूचर में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और एशेज सीरीज खेलनी है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन मैचों के लिए फिट रखना चाहता है।

---विज्ञापन---

 

कमिंस भी नहीं होंगे इस टीम का हिस्सा

श्रीलंका दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस बाहर हो गए है। वो जल्द ही पिता बनाने वाले हैं। इस वजह से वो इस दौरा का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर हो गया है। कमिंस और हेजलवुड के ना होने पर स्टार्क और नाथन लियोन पर ज्यादा जिम्मेदारी आ गई है। वहीं, कमिंस के ना होने पर स्टीव स्मिथ को टीम की कमान मिल सकती है। वो इस समय टीम के उपकप्तान भी हैं।

ये भी पढ़ें:- तलाक की खबरों के बीच चहल का छलका ‘दर्द’, नई इंस्टाग्राम स्टोरी आई सामने

टीम में हो सकते हैं तीन स्पिनर्स

श्रीलंका की पिच में आमतौर पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। जिससे नाथन लियोन पर काफी जिम्मेदारी होगी, जिन्होंने तीन साल पहले गॉल में ऑस्ट्रेलिया के आखिरी टेस्ट के दौरान 64 ओवर गेंदबाजी की थी। उनके अलावा टीम में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी और बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को लियोन के बैकअप के रूप में शामिल किया जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 07, 2025 06:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें