---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया की टीम में 3 ‘भारतीय’ खिलाड़ियों को मिली जगह, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ दिखेगा दम

Australia Cricket ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। घोषित टीम में 3 भारतीय मूल की खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। भारतीय मूल की ये क्रिकेटर इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलती हुई नजर आएंगी। 

Edited By : mashahid abbas | Updated: Aug 22, 2024 13:09
Share :
Australia Cricket
Australia Cricket

Australia Cricket ने अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ भिड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में भारतीय मूल की 3 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। ये 3 खिलाड़ी रिब्या स्याना, समारा डुलविन और हसरत गिल हैं। जो 19 सितंबर से शुरू होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यों की टीम घोषित की है। ये टीम 14 दिनों तक चलने वाली इस त्रिकोणीय सीरीज में 4 टी20 और 2 वनडे मैच खेलती हुई नजर आएगी। इस टीम का कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस्टन बीम्स को बनाया गया है।

भारतीय मूल की खिलाड़ी रिब्या स्यान विक्टोरिया की एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। जबकि, समारा डुल्विन एक बल्लेबाज हैं जो इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुकी हैं। वहीं, हसरत गिल को भी टीम में बतौर गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है। हसरत गिल ने इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व भी किया है।

त्रिकोणीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 (महिला) की घोषित टीम 

टी-20 क्रिकेट टीम: बोनी बेरी, काओइम ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लुसी फिन, हसरत गिल, लुसी हैमिल्टन, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैककॉन, रिभ्या स्यान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थले और हेले जौच।

वनडे क्रिकेट टीम: बोनी बेरी, काओइम ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लुसी फिन, हसरत गिल, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैककॉन, जूलियट मॉर्टन,  रिभ्या स्यान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थले और हेले जौच।

त्रिकोणीय टी20 मैच सीरीज का शेड्यूल

तारीख  मैच  मैदान 
19 सितंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड एलन पेटीग्रेव ओवल
20 सितंबर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका एलन पेटीग्रेव ओवल
22 सितंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका इयान हीली ओवल
24 सितंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड बिल पिपेन ओवल (जीसी)
25 सितंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका बिल पिपेन ओवल (जीसी)
26 सितंबर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका बिल पिपेन ओवल (जीसी)

ये भी पढ़ें: शतक के बाद फुस्स हो गया ईशान किशन का बल्ला, दूसरे मैच में फ्लॉप शो दिखाने पर हुए ट्रोल

त्रिकोणीय वनडे सीरीज का शेड्यूल

30 सितंबर आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका एलन पेटीग्रेव ओवल
1 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका एलन पेटीग्रेव ओवल
2 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड इयान हीली ओवल

ये भी पढ़ें: भारत को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, कुश्ती की स्पर्धा में 4 मेडल हो गए पक्के

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन से खिलाड़ियों का टीम इंडिया में होगा चयन? देखें संभावित लिस्ट

HISTORY

Written By

mashahid abbas

First published on: Aug 22, 2024 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें