AUS vs ENG: एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 21 से 22 नवंबर के बीच पर्थ में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन पलटवार किया और मैच का पासा पलट दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली और 5 मैचों की खेली जा रही एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. हालांकि जीत के बाद ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें बढ़ गई हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हुआ भारी नुकसान
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान हुआ, दरअसल पहले मुकाबले के सभी 5 दिन के टिकट बिक गए थे. ऐसे में मैच दो ही दिन में खत्म हो गया. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 3 दिन के टिकट के पैसे दर्शकों को लौटाने पड़ेंगे. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया.
मैच का लेखा जोखा
इंग्लैंड ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 132 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड ने पहली पारी में 40 रनों की बढ़त हासिल की थी. अब दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार कमबैक किया और इंग्लैंड को 164 रनों पर समेट दिया. 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 28.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें: Ashes Series: 35 साल में जो कोई ना कर पाया वो मिचेल स्टार्क ने कर दिखाया, पर्थ में महफिल लूट ले गया कंगारू गेंदबाज
ट्रेविस हेड बने जीत की वजह
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 83 गेंदों में 123 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके लगाए और 4 छक्के भी अपने नाम कर लिए. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 49 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. हेड के तूफानी शतक के दमपर ही ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन जीत हासिल कर ली. वहीं, मिचेल स्टार्क ने भी इस मैच में 10 विकेट लिए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: इंग्लैंड के साथ हुई बेईमानी? Jamie Smith के विकेट पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर फूटा फैन्स का गुस्सा










