---विज्ञापन---

खेल

‘यह बहुत छोटी बात है…’ एशिया कप 2025 में IND vs PAK मैच पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। भारत-पाक के बीच मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Aug 13, 2025 11:16
IND vs PAK
IND vs PAK

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल और वेन्यू सब तय हो चुका है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा। इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट के तहत यूएई में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को होगा। इस मुकाबले पर सभी नजरें टिकी हैं। हालांकि इस मैच का बॉयकॉट भी काफी जोरो-शोरो से हो रहा है। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय नागरिकों में काफी गुस्सा भरा हुआ है। वहीं अब इस मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

---विज्ञापन---

भारत-पाक मैच को लेकर क्या बोले हरभजन सिंह?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा “उन्हें समझना होगा कि क्या जरूरी है और क्या नहीं। यह बहुत आसान है। मेरे लिए, वो सैनिक जो सीमा पर खड़ा है, जिसका परिवार अक्सर उससे मिल नहीं पाता, जो कभी-कभी अपनी जान दे देता है और कभी घर नहीं लौटता, उसका बलिदान हम सबके लिए बहुत बड़ा है। उसके सामने, यह बहुत छोटी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच खेलना नहीं छोड़ सकते। यह बहुत छोटी बात है।”

WCL 2025 में भी नहीं हुआ था मैच

हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर दिया था। इसको लेकर शिखर धवन से लेकर हरभजन सिंह तक का बयान सामने आया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल से भी अपना नाम वापस ले लिया, जिससे पाकिस्तान को फाइनल में वॉकओवर मिल गया। हालांकि पाकिस्तान को फाइनल में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

एशिया कप 2025 में 3 बार हो सकती है भारत-पाक की भिड़ंत

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बार भिड़ंत होती हुई दिखाई दे सकती है। पहला मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीम की भिड़तं सुपर-4 और फाइनल में भी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:-RCB के घर पर नहीं होंगे वर्ल्ड कप के मैच? जानें कौन-कौन से मुकाबले होंगे रद्द

First published on: Aug 13, 2025 11:09 AM

संबंधित खबरें