---विज्ञापन---

खेल

टी-20 का ‘किंग’ अब इंग्लैंड की सरजमीं पर रफ्तार से उगलेगा आग! धांसू प्रदर्शन का मिलने वाला है बंपर इनाम

Arshdeep Singh: टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।

Author Shubham Mishra Updated: May 13, 2025 18:42
Arshdeep Singh

Arshdeep Singh: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होना है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया इंग्लिश सरजमीं पर नए कप्तान की अगुवाई में खेलेगी। रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। माना जा रहा है पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कई नए चेहरों को भी टीम में मौका मिल सकता है। टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज को भी इंग्लैंड में अपनी काबिलियत दिखाने का चांस मिलने वाला है।

टी-20 किंग को मिलेगा टेस्ट में मौका

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज है। फटाफट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाने वाले अर्शदीप को इंग्लैंड की धरती पर धमाल मचाने का मौका मिलने वाला है। रेवस्पोर्ट्स की खबर के अनुसार, अर्शदीप को इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। अर्शदीप ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, टी-20 और वनडे में बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपा चुका है। अर्शदीप ने टी-20 में कुल 99 विकेट झटके हैं, जबकि वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं।

---विज्ञापन---

साई सुदर्शन को भी मिलेगा चांस

अर्शदीप सिंह के साथ-साथ साई सुदर्शन को भी इंग्लैंड दौरे पर मौका मिल सकता है। सुदर्शन का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कमाल का रहा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो अहम जगह खाली हो चुकी है। ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय सिलेक्टर्स कोहली-रोहित की जगह पर किसे आजमाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जाना है, जबकि तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा, तो आखिरी टेस्ट मुकाबले की मेजबानी ओवल का मैदान करेगा।

 

First published on: May 13, 2025 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें