Arshdeep Singh IPL Mega Auction: अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सभी रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। अर्शदीप के लिए ऑक्शन टेबल पर जमकर बोली और उन्हें 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया। अर्शदीप आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अर्शदीप के लिए गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुरुआत में जोरदार जंग देखने को मिली। हैदराबाद ने अर्शदीप के लिए 15.75 करोड़ की बोली लगाई, लेकिन पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच का इस्तेमाल किया। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अर्शदीप के लिए 18 करोड़ की बोली लगाई, लेकिन इसके बावजूद अर्शदीप के लिए पंजाब ने आरटीएम कार्ड का यूज किया और उन्हें एक बार फिर से अपनी टीम से जोड़ लिया।
पंजाब के हुए अर्शदीप
अर्शदीप सिंह के लिए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जमकर बोली। अर्शदीप के लिए बोली की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने की। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी इस बोली में शामिल हुई। राजस्थान और दिल्ली के बीच अर्शदीप के लिए जंग चल ही रही थी, तभी सनराइजर्स हैदराबाद भी अर्शदीप को पाने के लिए बोली में कूद पड़ी। हैदराबाद ने अर्शदीप के लिए 15.75 करोड़ की आखिरी बोली लगाई।
ARSHDEEP SINGH SOLD TO PUNJAB KINGS AT 18CR. pic.twitter.com/2jF9tALcZj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2024
---विज्ञापन---
Arsh be like ➡️ 𝐌𝐚𝐢𝐧 𝐇𝐨𝐨𝐧 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛! 🫶♥️#ArshdeepSingh #IPL2025Auction #PunjabKings pic.twitter.com/UT1hBhFoWv
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 24, 2024
हालांकि, इसके तुरंत बाद पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर दिया। हैदराबाद को फिर से बोली लगाने का मौका मिला और उन्होंने अर्शदीप के लिए 18 करोड़ की बोली लगाई। हालांकि, पंजाब ने 18 करोड़ खर्च करते हुए अर्शदीप को फिर से अपनी टीम से जोड़ लिया।
लाजवाब फॉर्म में अर्शदीप
अर्शदीप सिंह टी-20 इंटरनेशनल में इन दिनों कमाल की फॉर्म में हैं। अर्शदीप पिछले एक साल में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट अपने नाम किए हैं। अर्शदीप भारत की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज भी हैं। यही वजह है कि पंजाब किंग्स ने अर्शदीप के लिए पानी की तरह पैसा बहाया। अर्शदीप आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में फिर से अपनी टीम में शामिल किया।