---विज्ञापन---

SA central contracts: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जारी किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, नॉर्टजे और डिकॉक बाहर

South Africas central contracts: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की इसमें 18 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 26, 2024 19:55
Share :
South Africas central contracts List
South Africas central contracts List इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

South Africas central contracts: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की इसमें 18 खिलाड़ियों को जगह मिली है। डीन एल्गर (रिटायर), क्विंटन डी कॉक, सिसंडा मगाला, वेन पार्नेल और कीगन पीटरसन को इस सूची में जगह नहीं मिली है। नंद्रे बर्गर और टोनी डी ज़ोरज़ी ने अपना पहला नेशनल कॉन्टैक्ट प्राप्त किया है। जबकि एंडिले फेहलुकवायो राष्ट्रीय टीम में लौट आए हैं।

विश्व कप में लिए थे 20 विकेट

कोएटजी ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में 20 विकेट लिए थे। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक सफलताएं प्राप्त करने वाले गेंदबाज थे। पीठ की चोट के कारण कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर चल रहे एनरिक नॉर्टजे अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले एंडिले फेहलुकवायो को भी अनुबंध से पुरस्कृत किया गया है।

मेंस कॉन्ट्रैक्ट

तेम्बा बावुमा, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन।

वुमेंस कॉन्टैक्ट

एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, लारा गुडॉल, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिज़ैन कप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन, डेल्मी टकर और लौरा वोल्वार्ड्ट।

ये भी पढ़ें: CSK vs GT: चेन्नई की भीड़ देखकर हड़बड़ा गए शुभमन गिल!, टॉस के दौरान कर बैठे बड़ी गलती

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: टीम इंडिया की सलामी जोड़ी पक्की, ये खिलाड़ी होगा रोहित का जोड़ीदार!

First published on: Mar 26, 2024 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें