---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: ‘इन 2 खिलाड़ियों ने पलटा मैच का पासा…’, बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट मैच के बाद दिया बड़ा बयान

Ben Stokes: इंग्लैंड के कप्तान बने स्टोक्स ने भारत के 2 खिलाड़ियों की तारीफ की है। चौथे टेस्ट मैच के बाद उनका बयान चर्चा में है। जड्डू और सुंदर ने शानदार शतक बनाया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Jul 28, 2025 06:00

Ben Stokes: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 311 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में शानदार वापसी की थी। हालांकि भारत ने पहले ही ओवर में 0 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भारत ने शानदार वापसी की और अंत तक खेलकर मैच को ड्रॉ करा दिया। हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड एक पारी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगा। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और इंग्लैंड के गेंदबाजी विभाग को चारों खाने चित कर दिया। अब मैच के बाद बेन स्टोक्स ने भारत के 2 खिलाड़ियों का लोहा माना है।

---विज्ञापन---

बेन स्टोक्स ने 2 खिलाड़ियों की तारीफ की

मैच के बाद बेन स्टोक्स ने भारत के 2 खिलाड़ियों को असली हीरो बताया। उन्होंने रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की, जिन्होंने दूसरी पारी में भारत के लिए शतक बनाया और अंत तक दीवार की तरह खड़े रहे।

स्टोक्स ने कहा कि दूसरे और तीसरे दिन गेंदबाजी के खराब प्रदर्शन के बाद भारत काफी दबाव में था। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस दौरे पर उनके चयन के फैसले रक्षात्मक रहे हैं, जहां उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण चुनने के बजाय अतिरिक्त बल्लेबाज़ी गहराई पर जोर दिया। लेकिन एक बात जो आप इस टीम से कम नहीं कर सकते, वह है पूरी सीरीज में उन्होंने जो संघर्ष दिखाया है। कई पैमानों पर बेहतर टीम होने के बावजूद नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहे हैं। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी, मुझे लगता है कि सारी मेहनत भारत ने की थी। जडेजा और वॉशिंगटन अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेले और बात यहां तक पहुंच गई कि जाहिर तौर पर सिर्फ एक ही नतीजा निकला और एक और मैच बाकी होने के कारण मेरे किसी भी बड़े तेज गेंदबाज को चोटिल होने का जोखिम उठाने की बिल्कुल भी संभावना नहीं थी।

---विज्ञापन---

भारत की ओर से 3 खिलाड़ियों ने बनाया शतक

दूसरी पारी में भारत की ओर से 3 खिलाड़ियों ने शतक बनाया। पहले शुभमन गिल ने 238 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद मोर्चा वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने संभाला। सुंदर ने 206 गेंदों में 101 रन नाबाद बनाए, जिसमें 9 चौके के अलावा 1 छक्का शामिल था। वहीं जडेजा ने 185 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी 90 रनों का योगदान दिया। हालांकि वह शतक से चूक गए।

First published on: Jul 28, 2025 06:00 AM

संबंधित खबरें