Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है। जहां पर वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज के लिए राशिद खान को कप्तानी दी गई है, जबकि वनडे सीरीज के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा मुजीब उर रहमान की लंबे समय बाद नेशनल टीम में वापसी हुई है।
मुजीब उर रहमान की हुई वापसी
मुजीब पिछले कई महीनों से नेशनल क्रिकेट टीम से दूर चल रहे थे। हाल ही में वह दाएं पैर की मोच से उबरे हैं। इसके अलावा घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जुबैद अकबरी को भी पहली बार नेशनल टीम में मौका मिला है।
मुजीब की वापसी पर मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह ने कहा कि हमारे मुख्य स्पिनर मुजीब उर रहमान को चोट से उबरते हुए और चयन के लिए उपलब्ध होते देखना बहुत अच्छा अहसास है। वह हमारी टीम का एक अहम मेंबर है और हमें उम्मीद है कि वह अफगानिस्तान के लिए दमदार प्रदर्शन जारी रखेगा।
दौरे का आगाज 3 मैचों की टी-20 सीरीज के साथ किया जाएगा। पहला मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा।
वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा,जबकि आखिरी वनडे मैच 21 दिसंबर को खेला जाना है। अफगानिस्तान इस बार आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भाग लेगी। जिसका आयोजन इस बार पाकिस्तान में किया जाएगा।
टी20 टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी, दरविश रसूली, जुबैद अकबरी, गुलबदीन नैब, करीम जन्नत, अजमतुल्लाह उमरजई, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद और नवीन उल हक।
वनडे टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नांग्याल खरोती , एएम गजनफर, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फरीद अहम मलिक।
Afghanistan tour of Zimbabwe 2024-25 Schedule, Squad | ZIM vs AFG
CHECK: https://t.co/QpYKHl8lkB#ZIMvAFG
— Times of Sports (@timesofsports) December 1, 2024
यह भी पढ़ें: पर्थ की हार नहीं पचा पा रहे कंगारू! कैनबरा में खुली पोल, बारिश में भीगने को मजबूर भारतीय खिलाड़ी