---विज्ञापन---

‘America’s Top Young Scientist’ Contest: भारतीय मूल के 6 युवाओं ने बिखेरा जलवा, फाइनल में बनाई जगह

– आशीष कुमार। अमेरिका से भारतीयों को गौरवान्वित करने वाली खबर आ रही है। अमेरिका के प्रतिष्ठित 3M ‘America’s Top Young Scientist’ Challenge 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाले 10 छात्रों में से छह भारतीय मूल के हैं। इस कॉस्टेस्ट के एनुअल चैलेज प्रोग्राम में 5 से 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jul 25, 2023 16:11
Share :
America’s Top Young Scientist, science news, science news hindi,

– आशीष कुमार। अमेरिका से भारतीयों को गौरवान्वित करने वाली खबर आ रही है। अमेरिका के प्रतिष्ठित 3M ‘America’s Top Young Scientist’ Challenge 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाले 10 छात्रों में से छह भारतीय मूल के हैं। इस कॉस्टेस्ट के एनुअल चैलेज प्रोग्राम में 5 से 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों ने भाग लिया। फाइनल में पहुंचने वाले छात्रों को 25,000 अमेरिकी डॉलर जीतने के साथ 3एम वैज्ञानिक संस्था में मेंटरशिप प्राप्त करने व ’अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिक’ का खिताब मिलेगा। फाइनल में अंतिम रूप से विजयी बनने के लिए उन्हें 1-2 मिनट का वीडियो जमा करना होगा, साथ ही अपने इनोवेशन प्रोजेक्ट को पेश करना होगा।

भारतीय मूल के ये यंग साइंटिस्ट पहुंचे हैं फाइनल में

संयुक्त राज्य अमेरिका के सार्वजनिक और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले दस छात्रों में छह छात्रों का फाइनलिस्ट के रूप में चयन हुआ है। फाइनल में पहुंचने वाले भारतीय-अमेरिकियों में ओरेगॉन के स्ट्रोलर मिडिल स्कूल की अनीशा धूत, कैलिफ़ोर्निया के एटिवांडा स्कूल डिस्ट्रिक्ट पेरड्यू एलीमेंट्री के ईशान अय्यर, कैलिफोर्निया के जोक्विन मिलर मिडिल स्कूल की श्रीप्रिया कालभवी, हार्कर स्कूल के अनीश कोसाराजू, जैक्सन हाइट्स मिडिल स्कूल के अधिप मैत्रा, राउंड रॉक इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट से श्रुति शिवरामन शामिल हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आज के बर्फीले ग्रीनलैंड में कभी हुआ करते थे हरे-भरे जंगल, घूमते थे विशालकाय हाथी

कब आयोजित होगा फाइनल राउंड

प्रतियोगिता के अंतिम चरण का कार्यक्रम 9-10 अक्टूबर को मिनियापोलिस के 3एम इनोवेशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक फाइनलिस्ट का मूल्यांकन चुनौतियों की एक श्रृंखला के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा, जिसमें अपने इनोवेशन व रिसर्च प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक छात्र के इनोवेशन को न्यायाधीशों के एक पैनल द्वारा स्वतंत्र रूप से जांचा परखा जाएगा। अंतिम रूप से विजेता युवा वैज्ञानिक को 25 हजार डॉलर का पुरस्कार और अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिक के खिताब से नवाजा जाएगा।

---विज्ञापन---

(लेखक इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्टडीज (ISOMES) में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।)

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jul 25, 2023 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें