---विज्ञापन---

Religion

Vastu Tips: सोते समय सिरहाने पर न रखें ये 5 चीजें, वरना होगा आर्थिक नुकसान!

दिनभर की थकान के बाद हर व्यक्ति सुकून की नींद चाहता है। लेकिन क्या आपको पता है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप सोते समय अपने सिरहाने कुछ विशेष चीजें रखते हैं तो इससे आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी चीजें हैं, जिन्हें हमें सिरहाने नहीं रखना चाहिए।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 16, 2025 12:50

Vastu Tips: आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में सुकून की नींद सभी के लिए बेहद जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति को अच्छी नींद न मिले तो वह मानसिक रूप से बीमार हो सकता है, दिनभर चिड़चिड़ा रहता है और काम में मन भी नहीं लगता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर का वास्तु सही हो तो जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। वहीं अगर वास्तु दोष हो तो जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें सिरहाने रखने से नींद पर बुरा असर पड़ता है। तो आइएं जानतें है कौन-सी वो चीजें है जिन्हे सिरहाने रखनें से आपके जीवन में खराब असर पड़ सकता है।

 पानी सिरहाने न रखें

वास्तु के अनुसार, अगर आप पानी को सिरहाने रखते हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है और मानसिक अशांति बढ़ती है साथ ही यह नींद में बाधा उत्पन्न करता है। मान्यता ये भी है कि पानी सिरहाने रखने से चंद्र ग्रह प्रभावित होता है जिससे मानसिक रोगों का खतरा बढ़ जाता है।

---विज्ञापन---

 दवाइयां सिरहाने न रखें

वास्तु के अनुसार, रोजाना इस्तेमाल होने वाली दवाइयों को सिरहाने रखने से व्यक्ति पर बीमारी का प्रभाव बना रहता है साथ ही इससे मानसिक तनाव और चिंता बढ़ती है और यह स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डालता है और वास्तु दोष को भी उत्पन्न कर सकता है।

जूते-चप्पल सिरहाने न रखें

शास्त्रों के अनुसार, कभी भी जूते-चप्पल बिस्तर के पास नहीं रखने चाहिए। इन्हें सिरहाने रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है, शांति भंग होती है और सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही जीवन में परेशानियां भी बढ़ने लगती हैं।

---विज्ञापन---

 गंदे या बिना धुले कपड़े न रखें

वास्तु के अनुसार, बिस्तर के पास गंदे या बिना धुले कपड़े नहीं रखने चाहिए। ये कपड़े कमरे की ऊर्जा को नकारात्मक बना देते हैं, जिससे व्यक्ति को आलस्य, चिड़चिड़ापन और थकान जैसी समस्या महसूस होने लगती है।

 इलेक्ट्रॉनिक सामान सिरहाने न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सिरहाने रखने से स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ता है। ये डिवाइस नींद को बाधित करते हैं और मानसिक तनाव भी बढ़ते है।

ये भी पढ़ें-Astro Tips: इन लड़कों से सावधान रहें लड़कियां, तबाह कर सकते हैं लाइफ!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 16, 2025 12:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें