हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा केवल एक साधारण पौधा नहीं, बल्कि देवी तुलसी का रूप माना जाता है। इसे ‘विष्णु प्रिय’ कहा गया है, क्योंकि भगवान विष्णु की पूजा तुलसी पत्र के बिना अधूरी मानी जाती है। यही कारण है कि अधिकांश हिन्दू परिवारों में तुलसी का पौधा आंगन में होता है और उसकी नियमित पूजा की जाती है। तुलसी को शास्त्रों में पवित्रता, शुभता और घर की सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है।
माना जाता है कि जिस घर में तुलसी रहती है, वहां नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती। रोज सुबह तुलसी पर जल चढ़ाना, दीपक लगाना और उसकी परिक्रमा करना शुभ फल देने वाला होता है। लेकिन तुलसी की पूजा से जुड़े कुछ नियम और तिथियां ऐसी हैं, जिनका पालन करना अत्यंत आवश्यक है।
इन तिथियों पर न तोड़ें तुलसी के पत्ते
द्वादशी तिथि यानी हर महीने की बारहवीं तिथि पर तुलसी का पत्ता तोड़ना बहुत बड़ा पाप माना गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन तुलसी तोड़ने से ब्रह्म हत्या जैसा पाप लगता है। यह पाप इतना गंभीर माना गया है कि इसके फलस्वरूप व्यक्ति को नरक में भी जाना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: बेहद समझदार और आत्मनिर्भर होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, कमाते हैं खूब धन
एकादशी के दिन तुलसी को छूना भी है वर्जित
साल में 12 एकादशी आती हैं, लेकिन निर्जला एकादशी को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन तुलसी को छूना भी निषेध है। शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति इस दिन तुलसी को स्पर्श करता है, वह ‘महापाप’ का भागी बनता है।
सप्ताह के इन दिनों भी रखें सावधानी
शास्त्रों के अनुसार, रविवार, मंगलवार और एकादशी के दिन तुलसी को जल देना, छूना या उसके पत्ते तोड़ना वर्जित है। इन दिनों तुलसी माता विश्राम करती हैं, इसलिए उन्हें परेशान करना उचित नहीं होता।
इन दिनों ऐसे करें पूजा
इन विशेष तिथियों पर तुलसी को न छुएं, लेकिन पूजा करना वर्जित नहीं है। इन दिनों आप तुलसी के पास दीपक जला सकते हैं, जल अर्पित किए बिना उनकी परिक्रमा कर सकते हैं और दूर से उन्हें प्रणाम करके आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने से पुण्य मिलता है और घर में शांति बनी रहती है।
ऐसा करने से बचें
तुलसी को कभी न अपमानित करें। तुलसी के पास जूते-चप्पल पहनकर न जाएं। उस पर कपड़ा, कचरा या भारी वस्तु न रखें। यहां तक कि सूखे पत्तों को जल में प्रवाहित करें या किसी पवित्र स्थान पर रखें। उन्हें कचरे में न फेंकें।
ये भी पढ़ें: धन-समृद्धि की चाबी यह पौधा, शनिवार की रात इन 5 उपायों से पाएं सौभाग्य का वरदान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।