TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

हथेली ही नहीं कलाई की बनावट भी बताती है भविष्य, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

Know Your Future By The Shape Of Your Wrist: हर व्यक्ति की कलाई की बनावट अलग होती है, जो उसके बारे में बहुत कुछ बताती है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, कलाई की बनावट और उसके आकार के आधार पर भी व्यक्ति के भविष्य के अहम संकेत मिलते हैं. चलिए जानते हैं कलाई से मिलने वाले जीवन से जुड़े अहम संकेतों के बारे में.

Credit- Social Media

Know Your Future By The Shape Of Your Wrist: सामुद्रिक शास्त्र एक बहुत पुरानी भारतीय विद्या है, जिसके जरिए व्यक्ति के भविष्य के बारे में सटीक जानकारी मिलती है. इसमें शरीर के विभिन्न अंगों के आधार पर व्यक्ति के भविष्य का विश्लेषण किया जाता है. खासकर, शरीर की बनावट व निशान से मनुष्य के स्वास्थ्य, व्यक्तित्व, संबंधों और बुद्धिमत्ता आदि का पता चलता है. यहां तक कि हथेली व कलाई के आकार से भी भविष्य के महत्वपूर्ण संकेत मिलते हैं.

भावुक लोगों की है निशानी

जिन लोगों की कलाई बहुत ज्यादा पतली होती है, वो दिल के साफ होते हैं. ये लोग बहुत जल्दी लोगों से दिल लगाते हैं, जिस कारण कई बार इन्हें निराशा का भी सामना करना पड़ता है. इसके अलावा ये लोग बात-बात पर भावुक हो जाते हैं और रोने लगते हैं. प्यार की बात करें तो ये अपने प्रेम जीवन से कभी भी संतुष्ट नहीं रहते हैं.

---विज्ञापन---

प्यार के मामले में होते हैं लकी

जिन लोगों की कलाई बहुत ज्यादा सख्य होती है, वो स्वाभिमानी होते हैं. ये लोग अपने मान-सम्मान को सबसे ऊपर रखते हैं और कभी भी इससे समझौता नहीं करते हैं. हालांकि, प्यार के मामले में ये लोग लकी होते हैं. बहुत ही कम उम्र में इन्हें अपना सच्चा प्यार मिल जाता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Video: झाड़ू से जुड़ी इन गलतियों के कारण लगता है घर की खुशियों पर ग्रहण, जानें वास्तु नियम

इन लोगों को बहुत जल्दी आता है गुस्सा

चौड़ी कलाई वाले लोग अपने घरवालों के फेवरेट होते हैं. इन्हें जीवन के हर मोड़ पर लोगों का प्यार और साथ मिलता है. स्वभाव भी इनका काफी मिलनसार होता है. हालांकि, इनकी एक कमी भी है. इन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है, जिस कारण ये कई बार अपना ही नुकसान करवा बैठते हैं.

सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि जिन लोगों की कलाई चौड़ी होती है, वो काफी ज्यादा मेहनती होते हैं. ये लोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और उसमें सफलता भी हासिल करते हैं.

मनमौजी होते हैं ये लोग

मोटी कलाई वाले लोगों का स्वभाव मनमौजी होता है. ये लोग हमेशा अपने दिल की सुनते हैं. ये हर पल को खुशी से एंजॉय करते हैं और किसी भी किसी चीज की टेंशन नहीं लेते हैं. हालांकि, जीवन में कामयाबी इन्हें थोड़ी देर से मिलती है.

सेहत को लेकर परेशान रहते हैं ये लोग

लचीली कलाई वाले लोगों का स्वभाव मिलनसार होता है. सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि ऐसे लोग आसानी से लोगों से घुलमिल जाते हैं, लेकिन इन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के होने की संभावना ज्यादा होती है. खासकर, हड्डियों से जुड़े रोग ज्यादा होते हैं.

ये भी पढ़ें- Labh Drishti Yog 2026: 15 जनवरी को शुक्र-शनि बनाएंगे लाभ दृष्टि योग, इन 4 राशियों को मेहनत का मिलेगा दोगुना फल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---