---विज्ञापन---

प्रेमानंद महाराज ने बताए सुखी वैवाहिक जीवन के 5 मूल मंत्र, पति जरूर करें फॉलो

Relationship Tips By Premanand Maharaj: प्रत्येक पति चाहता है कि उसका वैवाहिक जीवन सदा खुशियों से भरा रहे, लेकिन कई बार उनकी व पत्नी की कुछ गलतियों के कारण रिश्ते में मनमुटाव आने लगते हैं। ऐसी स्थिति में वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए आप प्रेमानंद महाराज द्वारा बताए गए कुछ टिप्स अपना सकते हैं, जिससे दांपत्य जीवन में आ रही परेशानियां धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Jul 2, 2024 09:30
Share :
Relationship Tips By Premanand Maharaj

Relationship Tips By Premanand Maharaj: पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, विश्वास और सम्मान की डोर से बंधा होता है। जब रिश्ते में शक, लालसा और जलन की भावना बढ़ने लगती है, तो इससे दूरियां आने लगती हैं। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते आप अपने रिश्ते को बचाने के लिए कुछ टिप्स को अपनाए। आज हम आपको प्रेमानंद महाराज द्वारा बताए गए पति के पांच कर्तव्य के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर हर एक पति फॉलो करता है, तो उनके वैवाहिक जीवन में सदा खुशियां बनी रहेंगी।

गुप्त बातें शेयर न करें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, अगर आपको अपने वैवाहिक जीवन को सुखी बनाना है, तो इसके लिए पत्नी की गुप्त बातों को गलती से भी अपने माता-पिता को न बताएं। अगर आपको पत्नी की कोई बात अच्छी नहीं लगी या उनकी कोई आदत अच्छी नहीं लगती है, तो उस बारे में अपने पार्टनर से बात करें। उन्हें समझाने का प्रयास करें, लेकिन कभी भी उनकी शिकायत अपने माता-पिता, दोस्तों और रिश्तेदारों से न करें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- काम वासना को कैसे कंट्रोल करें पति-पत्नी? जानें प्रेमानंद महाराज ने क्या दिया जवाब

लड़ाई के बारे में तीसरे इंसान को न बताएं

लड़ाई हर एक कपल के बीच होती है, लेकिन उसके बारे में कभी भी किसी तीसरे इंसान को नहीं बताना चाहिए। सुखी वैवाहिक जीवन का सबसे बड़ा मूल मंत्र है कि पार्टनर से अपनी लड़ाई की बात किसी अन्य व्यक्ति को न बताएं। दरअसल, लड़कों की आदत होती है कि जब उनकी पार्टनर या पत्नी से लड़ाई होती है, तो वो उसके बारे में अपने दोस्तों को बता देते हैं। पर ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे आप दोनों के बीच परेशानियां आ सकती हैं।

---विज्ञापन---

पत्नी का साथ दें

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि एक पति को सदा अपनी पत्नी का साथ देना चाहिए। विकट से विकट परिस्थिति में भी उनका साथ न छोड़ें। अगर आप हर एक परिस्थिति में उनका साथ निभाते हैं, तो आपके वैवाहिक जीवन में सदा मिठास बनी रहेगी।

पत्नी की तुलना न करें

आमतौर पर पत्नी में जलन की भावना होती है। वो अपने पति को किसी के साथ भी बांटना पसंद नहीं करती हैं। इसके अलावा पत्नी को सबसे ज्यादा क्रोध तब आता है, जब उनका पति उनकी तुलना किसी पराई स्त्री से करता है। उनके सामने किसी और महिला की तारीफ करता है। इसलिए पति को कभी भी अपनी पत्नी की तुलना किसी भी अन्य महिला से नहीं करनी चाहिए।

पत्नी की सलाह लें

प्रेमानंद महाराज का मानना है कि पति को हर कार्य में अपनी पत्नी का साथ देना चाहिए। इसी के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले पत्नी की सलाह लें। खासतौर पर पारिवारिक मामलों में पत्नी का साथ दें। उनका सम्मान करें और उनके फैसलों की भी इज्जत करें।

राधा रानी के परम भक्त हैं प्रेमानंद महाराज 

प्रेमानंद महाराज श्री कृष्ण और राधा रानी के भक्त हैं। जो वृंदावन में मौजूद ‘राधा केली कुंज’ आश्रम में प्रवचन देते हैं। बाबा के प्रवचन को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग वृंदावन जाते हैं। प्रवचन के जरिए बाबा लोगों को हिंदू धर्म से जुड़ी अहम बातों के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें- पराए मर्द या स्त्री से संबंध बनाने की सजा क्या? प्रेमानंद महाराज ने गरुड़ पुराण के हवाले से की व्याख्या

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Jul 02, 2024 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें