---विज्ञापन---

Religion

Premanand Maharaj: कोई हड़प ले आपके मेहनत की कमाई तो क्या करें? प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब

Premanand Maharaj: वृंदावन के मशहूर संतों में से एक प्रेमानंद महाराज प्रवचन के दौरान भक्तों के सवालों का जवाब देते हैं. उन्होंने बताया कि, अगर कोई आपकी मेहनत की कमाई के पैसों को हड़प लेता है तो क्या करना चाहिए. आइये प्रेमानंद महाराज से इसके बारे में जानते हैं.

Author Edited By : Aman Maheshwari
Updated: Jan 4, 2026 12:27
Premanand Maharaj
Photo Credit- News24GFX

Premanand Maharaj: अगर किसी व्यक्ति की मेहनत की कमाई के पैसों को लेकर कोई भाग जाता है. कोई मेहनत की कमाई हड़प लेता है तो इससे इंसान को बहुत ही दुख होता है और उस व्यक्ति के प्रति घृणा और क्रोध का भाव आता है. इसके कारण कई बार खुद को ही कष्ट का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर कोई आपकी मेहनत की कमाई हड़प लेता है तो क्या करें?

आपकी मेहनत की कमाई का पैसा कोई हड़प लेता है तो बहुत दुख होता है. इसके बारे में सोचते रहने से मानसिक तनाव बढ़ता है. ऐसे में समझ नहीं आता है कि, इस दुख से कैसे बाहर निकलें और नई शुरुआत कैसे करें? आपके साथ इस तरह का धोखा होता है तो आपको क्या करना चाहिए? इस तरह की समस्या से कैसे निपटा जाए चलिए इसके बारे में प्रेमानंद महाराज से जानते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – Lucky Zodiac Signs: 1, 2 या 3 नहीं, मकर राशि में एकसाथ होंगे 5 ग्रह, शुभ संयोग से 3 राशियों को होगा लाभ

त्याग दें बदले की भावना

इंसान को ऐसी स्थिति में बदले की भावना का त्याग करना चाहिए. प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, अगर धन गया तो गया लेकिन मन की शांति गई तो सब कुछ चला जाएगा. आप धन हड़पने वाले को भगवान के ऊपर छोड़ दें. आपको ऐसी स्थिति में मन को दुखी नहीं करना चाहिए. आपके साथ जिसने गलत किया है उसे उसके कर्मों का फल जरूर मिलेगा. आप भगवान के नाम का जाप करें इससे मन को शांति मिलेगी.

---विज्ञापन---

जीवन में आगे बढ़ें

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, संसार में कुछ भी बिना किसी कारण के नहीं होता है. अगर कोई आपका धन हड़प लेता है तो हो सकता है कि, यह आपके पुराने कर्मों का फल हो. आपके पूर्व जन्म में उस व्यक्ति से कुछ लिया हो. आज आप उसे ही वापस कर रहे हैं. मन को दुखी होने से बचाने के लिए इसे हिसाब बराबर होना समझना चाहिए. आप मन में दुख और घृणा न पालें और जीवन में आगे बढ़ें.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 04, 2026 12:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.