TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Numerology: शोहरत के साथ अपार धन के मालिक बनते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे लोग, सुर्खियों में रहना होता है पसंद!

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, एक खास मूलांक की 4 तारीखों में जन्मे लोगों शोहरत के साथ अपार धन के मालिक होते हैं और ग्रह स्वामी के प्रभाव से इनको सुर्खियों में रहना पसंद होता है। आइए जानते हैं, किस खास मूलांक की किन 4 तारीखों में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?

Numerology: अंक ज्योतिष या न्यूमेरोलॉजी एक ऐसी प्राचीन विद्या है, जो संख्याओं के माध्यम से जीवन के रहस्यों को उजागर करती है। इस विज्ञान के अनुसार, व्यक्ति जन्मदिन एक ऐसा कोड (Code) है, जो किसी के व्यक्तित्व, क्षमताओं, चुनौतियों और भविष्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देता है। अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के सभी अंकों को जोड़कर एक एकल अंक प्राप्त करते हैं, जिसे मूलांक कहा जाता है। यह मूलांक ही इस विद्या में भविष्यवाणी का मूल आधार है। यह वाकई अद्भुत है कि कैसे एक छोटा-सा अंक किसी व्यक्ति बारे में इतना कुछ बता सकता है, वो भी सटीकता से। संभवतः यही न्यूमेरोलॉजी की पॉपुलैरिटी का एक बड़ा कारण है। यहां शोहरत के साथ अपार धन के मालिक बनने वाले और सुर्खियों में रहना पसंद होने वाले जिन खास 4 तारीखों में जन्मे व्यक्तियों की बात की जा रही है, वे एक खास मूलांक से जुड़े होते हैं। आइए जानते हैं, किस मूलांक में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं? ये भी पढ़ें: Numerology: इन 4 तारीखों में जन्मे व्यक्तियों में होते हैं राजसी गुण, भगवान सूर्य होते हैं मेहरबान!

मूलांक 1 के स्वामी ग्रह

मूलांक 1 की 4 तारीखों में इन दुनिया में आए व्यक्तियों के स्वामी ग्रह सूर्य हैं, जो जीवन शक्ति के प्रतीक माने जाते हैं। अंक ज्योतिष में सूर्य को प्रचंड तेज और वैभव का स्वामी माना जाता है। ये लोग ईमानदार, स्वाभिमानी, और निडर स्वभाव के होते हैं। साथ ही ये लोग लोग आत्मनिर्भर रहकर काम करना पसंद करते हैं और अपने विचारों में स्वतंत्र होते हैं।

मूलांक 1 की तारीखें

अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीखों को जन्मे व्यक्तियों के मूलांक एक होता है। मूलांक 1 वाले जातक सूर्य के समान ही तेजस्वी, ऊर्जावान और नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं। वे लोगों को प्रेरित कर सकते हैं और उन्हें अपने साथ जोड़ सकते हैं।

बाधाओं से नहीं होते हैं विचलित

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 1 से जुड़े जातक जबरदस्त आशावादी और आत्मविश्वासी होते हैं। इनमें सकरात्मकता कूट-कूट कर भरी होती है। ये लोग अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहते हैं और बाधाओं से विचलित नहीं होते हैं। जाहिर है कि इन गुणों के बदौलत ये लोग देर-सवेर मंजिल पा ही लेते हैं।

जीत हासिल करने का जुनून

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 1 की 4 तारीख यानी 1, 10, 19 और 28 तारीखों को जन्मे व्यक्ति प्रतियोगिताओं में भाग लेने और जीत हासिल करने के लिए जुनूनी होते हैं। दरअसल इनका यही तेवर पूरी जिंदगी बना रहता है। अपने जुनून के कारण ये लोग बड़े से बड़े मुकाम पहुंचते हैं और शोहरत पाते हैं।

हमेशा रचनात्मक सोच रखते हैं

यह देखा गया है कि जब मूलांक 1 वाले व्यक्ति किसी समस्या में उलझते या फंसते हैं, तो वे हमेशा रचनात्मक सोच रखते हैं और अपनी इस सोच के ज़रिए ये समस्याओं का हल खोजने में माहिर होते हैं। ये लोग अपने साथ काम करने वाले साथियों के साथ पूरा सहयोग करते हैं। ये लोग जल्दी किसी की बातों में नहीं आते।

इन फील्ड में होते हैं बेहद सफल

यह देखा गया है कि मूलांक 1 वाले लोगों के लिए लोक राजनीति, प्रशासनिक सेवा, अध्यापन, इलेक्ट्रॉनिक या सोने (गोल्ड) के व्यापार में अपनी सफलता के झंडे गाड़ देते हैं और इन फील्ड्स से अपार धन अर्जित करते हैं। इन फील्ड्स में से भी ये लोग शिक्षा और प्रशासनिक सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं और पूरी दुनिया में नाम रोशन कर सम्मान पाते हैं।

बनते हैं अपार धन के मालिक

सूर्य ग्रह की कृपा मूलांक 1 के लोगों पर खूब बरसती है। इसलिए ये लोग धन प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत और सही निर्णय लेने आगे होते हैं। सफलता के लिए व्यक्ति के प्रयास को सूर्यदेव का भी भरपूर साथ मिलता है और सफलता इनके कदम चूमती है। यह देखा गया है कि अपार धन के साथ इनके पास कई गाड़ियां, बंगला आदि होते हैं।

सुर्खियों में रहना होता है पसंद!

अंक ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है, जिसका का प्रभाव मूलांक 1 वालों पर भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। यही कारण है कि ये राजसी गुणों के लिए जाने जाते हैं। यह देखा गया है कि इस गुण के कारण वे सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं। दरअसल, यह उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व गुणों असर है कि वे दूसरों को प्रभावित करने और ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते हैं और खूब शोहरत पाते हैं।

हो सकते हैं थोड़े अभिमानी

कोई व्यक्ति या पर्सनालिटी मुकम्मल या अल्टिमेट नहीं होता है। मूलांक 1 के लोग कभी-कभी थोड़े अभिमानी भी हो सकते हैं। इनपर कभी-कभी अहंकार की भावना हावी हो जाती है। इसलिए इस मूलांक के लोगों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि वे ओवरकॉन्फ़िडेंस से बचें, अपनी सीमाएं और ताकत जानें। ये भी पढ़ें: Varaha Purana: टॉयलेट जाने के बाद नहाना क्यों जरूरी, क्या है पीछे का विज्ञान और धर्म? वराह पुराण से जानें चौंकाने वाले रहस्य डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---