Numerology Tips: नया साल हमारी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा, यह जानने की उत्सुकता हर किसी को है। हॉट स्टार की फेमस सीरीज “एस्ट्रोवर्स विद जय मैदान” के अनुसार साल 2025 कई लोगों के जीवन में रिश्तों और प्यार के मामले में एक नया अध्याय लेकर आ रहा है। इसमें 1-9 जन्म तिथि वाले लोगों के लिए प्यार कितना और कैसे फुलफिलिंग होने वाला है इसके बारे में जानेंगे । तो आइए जानते हैं आपकी लव लाइफ के बारे में और साथ ही उन उपायों के बारे में जिनसे आपकी लव लाइफ और भी बेहतर हो सकती है।
मूलांक 1
अंक शास्त्र के अनुसार, अगर आप और आपके पार्टनर मूलांक 1 के हैं, तो आप सुबह-सुबह पिंगक रोज को अपने बिस्तर कि ईस्ट डायरेक्शन में रखें, जिससे घर में पॉजिटिविटी और रोमांस दोनों ही बढ़ेंगे। आपको बता दें कि मूलांक 1 की कमजोरी डोमिनेशन होती है, साथ ही बात इनके स्ट्रोंग पॉइंट की जाए तो ये बहुत ही ईमानदार और अम्बिशयस होते हैं।
मूलांक 2
मूलांक 2 के लोगों को समझना काफी मुश्किल हो सकता है। ये बेहद सॉफ्ट होते हैं और कभी-कभी ये दूसरों के लिए खुद को भूल जाते हैं। आप अपने घर में प्यार का माहौल लाने के लिए घर के वेस्ट डायरेक्शन में कॉपर सन जरूर लगाएं, इससे आप लोग अपने ओवर एक्सपेक्टेशंस को बैलेंस कर पाएंगे।
मूलांक 3
अंक शास्त्र के अनुसार, इस जन्म तिथि के लोगों का दिमाग काफी तेज होता है। ये काफी दिमागदार होते हैं। घर में प्यार की ऊर्जा बढ़ाने के लिए आप नॉर्थ ईस्ट डायरेक्शन में एक सिल्वर बाउल में थोड़े से चावल जरूर रखें। मूलांक 3 वाले ट्रैवेलिंग, गोल्ड, और स्टेशनरी गिफ्ट्स के शौकीन होते हैं। अगर आप मूलांक 3 वाले को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आप इनमें से कुछ दे सकते हैं।
मूलांक 4
मूलांक 4 वाले अपनी लव लाइफ को बेहतर तरीके से मेंटेन रखने के लिए दक्षिण-पश्चिम कॉर्नर पर लवबर्ड की फोटो जरूर लगाएं, यह रोमांस को बढ़ाने में भी मदद करती है और मूलांक 4 अपने एक्शन से प्यार को हमेशा जताने की कोशिश करता है।
मूलांक 5
ये बहुत ही फन लविंग होते हैं और ये लोग लव लाइफ में थ्रिल ढूंढने की कोशिश करते हैं। घर में प्यार की ऊर्जा बढ़ाने के लिए नॉर्थ ईस्ट डायरेक्शन में पेयर ऑफ पैरेट्स की मूर्ति या फोटो जरूर लगाएं, इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच कम्युनिकेशन और बॉन्डिंग काफी मजबूत होगी।
मूलांक 6
अंक शास्त्र के अनुसार, इनके अंदर इमोशन का सागर होता है। कभी-कभी ये लोगों से काफी अटैच हो जाते हैं। इन्हें जेंटली समझना बेहतर होता है, क्योंकि रियलिटी चेक इनके लिए लाइफ में काफी जरूरी है। घर में रोमांस और कम्फर्ट बढ़ाने के लिए साउथ वेस्ट डायरेक्शन में एक रोमांटिक पेयर की मूर्ति जरूर लगाएं, इससे मूलांक 6 के लोगों का इमोशनल फ्लो कंट्रोल होगा।
मूलांक 7
ये काफी स्पिरिचुअल पर्सनैलिटी के होते हैं और बहुत ही इमोशनल होते हैं। घर में लव और स्टेबिलिटी बढ़ाने के लिए साउथ ईस्ट डायरेक्शन में शिव पार्वती की मूर्ति जरूर रखें, यह आपके रिलेशन में दिव्य ग्रेस भी लाएगी।
मूलांक 8
आप या आपका पार्टनर मूलांक 8 के हैं, तो ये लोग कभी-कभी कोल्ड नेचर या मनी-माइंडेड लग सकते हैं, लेकिन जब ये प्यार करते हैं तो लॉयलिटी और स्टेबिलिटी की मिसाल होते हैं। आप घर के दक्षिण दिशा में विष्णु और लक्ष्मी की मूर्ति जरूर स्थापित करें।
मूलांक 9
अंक शास्त्र के अनुसार, यदि आप या आपके पार्टनर अगर मूलांक 9 के हैं, तो इन्हें समझना मुश्किल हो सकता है। ये क्विक डिसीजन लेने में माहिर होते हैं और साथ ही इनका गुस्सा भी बेहद तेज होता है। अगर आप चाहें तो आप इनके मन को शांत रखने के लिए घर के दक्षिण दिशा में राम-सीता की मूर्ति लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-घर के मंदिर में कभी न रखें ये मूर्तियां, दुखों का लग जाता है अंबार!