TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Karwa Chauth 2025 Updates: देशभर में दिखा करवा चौथ का चांद, चंद्र दर्शन कर और अर्घ्य देकर संपन्न सुहागिनों का महापर्व

Karwa Chauth Aaj Chand Kitne Baje Niklega 2025 Updates: आज 10 अक्टूबर 2025, वार शुक्रवार को करवा चौथ है. आज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. चलिए अब जानते हैं करवा चौथ व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि, महत्व, कथा, उपाय, राशिफल और चंद्रोदय के समय आदि के बारे में.

Credit- AI

Karwa Chauth 2025 Puja, Shubh Muhurat, Vrat Katha, Aaj Chand Kab Niklega Live Updates: हर साल कार्तिक माह में आने वाले कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस बार ये व्रत आज यानी 10 अक्टूबर 2025, वार शुक्रवार को रखा जा रहा है. आमतौर पर ये व्रत विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए रखती हैं, लेकिन बदलते दौर में अविवाहित कन्याएं भी ये व्रत रखती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कुंवारी कन्याएं यदि ये व्रत रखती हैं तो उनकी शादी मनचाहे व्यक्ति से होती है. साथ ही लव लाइफ में खुशियां बनी रहती हैं. हालांकि, करवा चौथ का उपवास काफी कठिन होता है क्योंकि दिनभर न तो पानी पीना होता है और न ही किसी भी चीज का सेवन करना होता है यानी ये निर्जला व्रत होता है.

करवा चौथ के व्रत का आरंभ सूर्योदय से हो जाता है. सूर्योदय से पहले स्नान आदि कार्य करने के बाद नए कपड़े पहनकर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और सरगी खाती हैं, जिसके बाद निर्जला व्रत का संकल्प लिया जाता है. वहीं, शाम में गणेश जी, शिव जी, माता पार्वती, देवी करवा और चंद्र देव की पूजा की जाती है. साथ ही चंद्र देव को जल से अर्घ्य देकर छलनी से चांद को देखा जाता है, जिसके बाद महिलाएं उसी छलनी से अपने पति को देखती हैं और उनकी आरती करती हैं. इसके बाद पति अपनी पत्नी को पानी पिलाकर उनका व्रत खोलते हैं.

---विज्ञापन---

करवा चौथ के व्रत की पूजा के शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, कथा, उपाय और अन्य जानकारी के लिए बने रहें News24 के साथ…..

चांद निकलने का समय | करवा चौथ शुभ मुहूर्त पूजा विधि | करवा चौथ की कथा

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---