---विज्ञापन---

Religion

Kaalchakra: 2025 के खत्म होने से पहले इन खास दिनों पर खरीदें सोना, पंडित सुरेश पांडेय से जानें फायदे

सनातन धर्म के लोगों के लिए शास्त्रों में लिखित हर एक बात का खास महत्व है, जिसमें सोने से जुड़ी कई मुख्य बातों का भी वर्णन है। चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं साल 2025 में मई से लेकर दिसंबर माह के बीच कब से कब तक सोना खरीदना शुभ रहेगा।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Apr 27, 2025 10:52
Kaalchakra Today News24
कब-कब सोना खरीदना शुभ?

आए-दिन सोने के भाव में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जहां एक दिन पहले सोना सस्ता हो जाता है तो अगले ही दिन उसके भाव आसमान छूने लगते हैं। इसी असमंजस के चलते कई बार लोग सोना नहीं खरीद पाते हैं। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो बिना शुभ दिन या मुहूर्त देखे सोना नहीं खरीदना चाहिए। गलत समय पर सोना खरीदने से भी व्यक्ति को नुकसान उठाना पड़ता है।

दरअसल, सोने को सूर्य का धातु माना जाता है, जो सुख, समृद्धि, धन, आध्यात्मिक ऊर्जा और वैभव के प्रतीक हैं। माना जाता है कि जब भी ग्रहों का शुभ संयोग बनता है तो उससे सोने के भाव में तेजी आती है। जबकि पापी ग्रहों के प्रभाव से मंदी देखने को मिलती है। आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि मई से लेकर दिसंबर 2025 के बीच कब से कब तक सोना खरीदना शुभ रहेगा।

---विज्ञापन---

किस पर्व पर खरीदना चाहिए सोना?

  • गुड़ी पड़वा
  • मकर संक्रांति
  • अक्षय तृतीया
  • दशहरा
  • नवरात्रि
  • धनतेरस से लेकर दिवाली तक

किन दिन खरीदना चाहिए सोना?

  • सोमवार
  • मंगलवार
  • गुरुवार
  • रविवार

ये भी पढ़ें- Video: रंक से राजा बनने से पहले सपने में दिखाई देती हैं ये 2 चीजें, क्या आपने देखीं कभी?

किस तिथि पर खरीदना चाहिए सोना?

  • दशमी तिथि
  • द्वितीया तिथि
  • तृतीया तिथि
  • एकादशी तिथि
  • पंचमी तिथि
  • सप्तमी तिथि
  • पूर्णिमा तिथि

---विज्ञापन---

किस नक्षत्र में खरीदना चाहिए सोना?

सोना खरीदने के लिए पुष्य नक्षत्र, गुरु पुष्य योग और रवि पुष्य योग शुभ रहता है।

  • 2025 में पुष्य नक्षत्र- 3 मई, 30 मई, 27 जून, 24 जुलाई, 21 अगस्त, 17 सितंबर, 14 अक्टूबर, 10 नवंबर और 8 दिसंबर
  • 2025 में गुरु पुष्य योग- 24 जुलाई, 21 अगस्त और 18 सितंबर
  • 2025 में रवि पुष्य योग- 4 मई और 8 दिसंबर

2025 में सोना खरीदने के शुभ दिन

  • जून माह: 3, 9, 17, 23 और 29
  • जुलाई माह: 5, 13, 19 और 26
  • अगस्त माह: 10, 14, 21, 26, 28 और 29
  • सितंबर माह: 5, 23, 25 और 26
  • अक्टूबर माह: 2, 5, 10, 12, 14, 21, 23, 30 और 31
  • नवंबर माह: 2, 5, 10, 12, 14, 21, 23, 30 और 31
  • दिसंबर माह: 2, 4, 5, 7, 16, 23, 25 और 26

यदि आप सोने से जुड़ी और जरूरी बातों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2025: 15 मई को सूर्य-बुध की बदलेगी चाल, इन 3 राशियों के घर लगेगा पैसों का अंबार!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Apr 27, 2025 10:52 AM

संबंधित खबरें