Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ हो गया है, जिससे सनातन धर्म की लोगों की खास आस्था जुड़ी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुंभ मेले में स्नान करने से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। साथ ही पापों से मुक्ति मिलती है। साल 2025 में 45 दिनों तक महाकुंभ चलेगा, जिसमें लाखों की संख्या में भक्तों के आने की संभावना है।
हालांकि किसी कारण यदि आप महाकुंभ नहीं जा रहे हैं, तो तब भी घर बैठे-बैठे आप महाकुंभ का लाभ उठा सकते हैं। आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि घर बैठे कैसे आप ‘महाकुंभ’ का महालाभ प्राप्त कर सकते हैं।
महाकुंभ का महत्व
- कुंभ में स्नान करने से सभी पाप नष्ट होते हैं। माना जाता है कि एक लाख पृथ्वी की परिक्रमा करने का जो फल मिलता है, वहीं फल कुंभ स्नान से मिलता है।
- महाकुंभ मेले में एक बार स्नान करने से कार्तिक मास में 1000 स्नान, माघ मास में 100 स्नान और वैशाख में नर्मदा नदी में 1 करोड़ स्नान के बराबर पुण्य मिलता है।
- कुंभ में किया गया जप, दिया गया दान-पुण्य बाकी स्थानों की तुलना से कई हजार गुना ज्यादा फलदायी होता है।
- महाकुंभ में स्नान के बाद मंत्र जाप करने का भी बहुत महत्व है। कहा जाता है कि जो लोग कुंभ क्षेत्र में ध्यान लगाते हैं, उन्हें मानसिक शांति मिलती है और आध्यात्मिक उन्नति होती है।
ये भी पढ़ें- Guru Ast 2025: गुरु के अस्त होने से इन 3 राशियों की बढ़ेगी टेंशन, करियर-कारोबार पर लग सकता है ब्रेक!
घर बैठे कैसे पाएं महाकुंभ का लाभ?
यदि आप महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं, तो रोजाना ये काम कर सकते हैं-
- सुबह सूर्योदय से पहले उठकर पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।
- नियमित रूप से ऊँ नम: शिवाय, ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम: और गायत्री मंत्र का जाप करें।
- सूर्य देव और तुलसी में जल अर्पित करें।
- तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं और पूजा करें।
- पूजा के बाद जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं और दान दें।
- गाय को हरी सब्जियां या चारा खिलाएं।
- जब तक महाकुंभ समाप्त नहीं होता है, तब तक सात्विक भोजन खाएं और तामसिक चीजों से बचें।
महाकुंभ से जुड़े अन्य उपाय, लाभ और महत्व के बारे में यदि आप विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि? जानें सही तिथि, पूजा मुहूर्त और व्रत के पारण का सही समय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।