अपने जीवन को सुखमय बनाने के लिए व्यक्ति तमाम प्रयास करता है। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी उसे जीवन में सफलता नहीं मिलती है। आए-दिन व्यक्ति के जीवन में परेशानियां आती रहती हैं। हालांकि धार्मिक शास्त्रों में जीवन की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के उपाय बताए गए हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि घर में सही स्थान पर मिट्टी का घड़ा रखने से परिवारवालों को बहुत लाभ होता है। खासतौर पर वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि घर की किस दिशा में मिट्टी का घड़ा रखना चाहिए। साथ ही उससे होने वाले लाभ के बारे में भी पता चलेगा।
किस दिशा में रखना चाहिए मिट्टी का घड़ा?
मिट्टी का घड़ा बुध और चंद्रमा के प्रभावों को नियंत्रित कर सकता है। इसलिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा में पानी से भरा घड़ा रखना शुभ रहता है। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
मिट्टी के घड़े के लाभ
- जिन लोगों को तनाव या डिप्रेशन की समस्या है, तो पानी से भरा घड़ा सोमवार को किसी मंदिर में दान करें। यदि आप ये उपाय लगातार 5 दिनों तक करते हैं, तो आपकी डिप्रेशन की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी।
- घर में रखें पेड़-पौधे सूख रहे हैं, तो मिट्टी के घड़े के पानी से उन्हें सीचें। इससे कुछ ही समय में वो खिलने लगेंगे।
- जो लोग नियमित रूप से मिट्टी के घड़े का पानी पीते हैं, उन्हें सेहत संबंधी समस्याओं के होने का खतरा कम होता है।
- कुल्हड़ में मसूर की दाल भरकर मंगलवार को दान करें। इससे आपकी कुंडली में मौजूद मंगल ग्रह की खराब स्थिति मजबूत हो जाएगी।
- शनिवार को कुल्हड़ में पानी भरकर पीपल के पेड़ के नीचे रखें। इससे आपकी कुंडली में मौजूद शनि ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और शनि की साढ़ेसाती का अशुभ प्रभाव भी कम हो जाएगा।
यदि आप मिट्टी के घड़े से जुड़े अन्य उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दी गई वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले किस मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य और कौन होगा परेशान? जानें भविष्यफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।