Kaalchakra Today 5 November 2025: आज कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है. आज कार्तिक पूर्णिमा के साथ ही देव दीपावली और गुरु नानक जयंती का पर्व भी है. कार्तिक पूर्णिमा तिथि का खास महत्व होता है. आप आज कई महाउपाय कर सकते हैं. इन महाउपायों को करने आपको लाभ मिलेगा. कार्तिक पूर्णिमा तिथि पर मां लक्ष्मी धन बरसाने वाली हैं. आप इन उपायों को करके उनकी खास कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि कार्तिक पूर्णिमा तिथि पर आप किन उपायों को करके धन-दौलत प्राप्त कर सकते हैं. आइये आपको इन महा उपायों के बारे में बताते हैं. आप आज कार्तिक पूर्णिमा पर पुरुष सूक्त और श्री सूक्त का पाठ अवश्य करें. आपको यह नहीं आता है तो यूट्यूब पर इसे सुन सकते हैं. किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं.
कार्तिक पूर्णिमा पर सत्यनारायण कथा का आयोजन करें और पड़ोसियों को जरूर बुलाएं. इसके बाद पंचामृत और पंजीरी का प्रसाद वितरित करें. शाम के समय मंदिर, चौराहे और पीपल के पेड़, तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं.
आप अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें. इस वीडियो में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको इन उपायों के बारे में विस्तार से बताएंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










