Chanakya Niti: कई लोग असफलता से निराश होकर अपने लक्ष्य को ही बीच में छोड़ देते हैं। वह फिर से प्रयास करने की जगह किसी नए रास्ते पर चल पड़ते हैं। ऐसे में उन्हें लंबे समय तक सफलता नहीं मिलती है। अगर ऐसा आपके साथ भी हो रहा है कि आपके काम बनते-बनते बिगड़ रहे हैं, तो आज हम आपको 5 ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिससे हर परिस्थिति में आप अपना काम निकाल पाएंगे।
आचार्य चाणक्य का नाम संसार के सर्वश्रेष्ठ विद्वानों में आता है। उन्होंने अपने ज्ञान से ‘चाणक्य नीति शास्त्र’ की रचना की थी, जिसमें उन्होंने जीवन से जुड़ी लगभग हर परेशानी के बारे में बताया है। उन्होंने नीति शास्त्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि व्यक्ति कैसे अपना काम निकलवा सकता है। अगर आप भी ऐसी किसी परिस्थिती में फंस गए हैं, तो आप चाणक्य के ये टिप्स अपना सकते हैं।
#Chanakya was a founder of the #MauryanEmpire who according to Buddhist legends hailed from #Taxila in #Punjab. He brought #Chandragupta to Taxila for a period of 7-8 years in which time he had learnt the arts of warfare and politics. Hes known as the Machiavelli of South Asia. pic.twitter.com/4W1eX8Fn68
— PunjabicWarrior (@PunjabicWarrior) March 21, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: जल्दी अमीर बनना है तो अपनाएं चाणक्य के ये 5 टिप्स
अच्छा बर्ताव करें
अगर कोई आपकी बातों पर ध्यान नहीं देता है, तो ऐसे में आप मधुर बोलकर यानी अपने अच्छे बर्ताव से दूसरों से अपना काम निकलवा सकते हैं। चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में बताया है कि कभी-कभार केवल प्यार से बोलने से ही बड़े से बड़ा काम आसानी से पूरा हो जाता है।
मदद करें
चाणक्य ने बताया है कि कई बार आपको अपना काम निकलवाने के लिए अच्छा बनना पड़ता है। उनकी मदद करनी पड़ती है। आपको जिस भी व्यक्ति से काम है आप सबसे पहले उनकी हर काम में मदद कीजिए। ऐसे में वह आपके एहसान तले दबकर आपका काम करने से मना नहीं कर पाएंगे।
दोस्ती करें
अगर आपको अपना काम करवाना है, तो ऐसे में आप सामने वाले से दोस्ती का हाथ भी बढ़ा सकते हैं। चाणक्य ने बताया है कि कई बार दोस्ती में आकर लोग बड़े से बड़ा काम मिनटों में कर देते हैं।
Acharya chanakya 🛕 pic.twitter.com/GXxc2g8zdg
— Ravikiran🕊 (@Ravikiran198) March 17, 2024
पैसों के दम पर
आचार्य चाणक्य के अनुसार, कई बार जो काम अच्छे व्यवहार से नहीं हो पाते हैं। वो पैसों के दम पर हो जाते हैं। ऐसे में अगर हो सके तो पैसों के दम पर आप अपना काम निकलवा सकते हैं।
विनती करें
चाणक्य के अनुसार, कभी कभार अपना काम निकलवाने के लिए आपको झुकना पड़े तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। आप विनती करके भी अपना काम निकलवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Chanakya Neeti: तरक्की पाने के लिए फॉलो करें चाणक्य की ये 5 बातें, कभी नहीं पड़ेंगे मुश्किलों में