Astro Tips: आजकल ऐसे बहुत से लोग है जो आलस या तो जगह न होनें के कारण बेड, सोफे, जमीन, न जाने कहा-कहा बैठकर भोजन करते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भोजन करते समय दिशा का विशेष महत्व होता है। जिस प्रकार ग्रहों की चाल हमारे जीवन को प्रभावित करती है, उसी प्रकार भोजन की दिशा भी हमारे स्वास्थ्य और भाग्य पर गहरा असर डालती है। अगर भोजन गलत दिशा में बैठकर किया जाएं तो ये न केवल आपके पाचन संबंधी समस्याएं उत्पन्न करता है बल्कि जीवन में नकारात्मक और अशुभ प्रभाव भी डालता है। तो आइए जानें कि किस दिशा में भोजन करना हमारे ग्रहों और स्वास्थ्य के लिए खराब और अच्छा साबित हो सकता है।
इस दिशा में कभी न करें भोजन
दक्षिण दिशा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा यम दिशा मानी जाती है और यह शनि ग्रह से जुड़ी है। अगर आप इस दिशा में भोजन करते है तो इससे आपके शरीर में सुस्ती, आलस्य, और रोगों की संभावना बढ़ सकती है। इसके साथ ही यह आपके जीवन में रुकावट और तनाव ला सकता है।
इन दिशाओं में करें भोजन
पूर्व दिशा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप पूर्व दिशा की ओर बैठकर भोजन करते है तो आपकी सारी बीमारियां खत्म हो सकती है क्योंकि पूर्व दिशा देवताओं की दिशा मानी जाती है, इसके साथ ही इस दिशा में भोजन करने से देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और आरोग्यता भी प्राप्त होती है।
उत्तर दिशा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा को भी देव दिशा माना जाता है। ऐसे में इस दिशा की ओर मुंह करके आप कभी-कभी भोजन कर सकते है। इस दिशा में भोजन करने से घर में रुपये पैसों की कमी नहीं होती है। इसके साथ आपके जीवन में कई लाभ हो सकते है।
पश्चिम दिशा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में कोई सदस्य बीमार हो तो उसे पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके ही भोजन करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से स्वास्थ्य बेहतर होता है। इसके साथ ही जीवन में सुख-शांति आती है।
ये भी पढ़ें- दिन के अनुसार बेटी को दें गिफ्ट, शादीशुदा जिंदगी से लेकर सेहत रहेगी बढ़िया!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है