7 Thakur of Sri Vrindavan Dham: सनातन धर्म के लोगों की ठाकुर जी यानी भगवान कृष्ण की पूजा से खास आस्था जुड़ी है। देश के कोने-कोने में कृष्ण जी को समर्पित कई मंदिर स्थित हैं, जिनका अपना महत्व और उससे जुड़े रोचक तथ्य हैं। आज हम आपको उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित श्री वृंदावन धाम में स्वयं प्रकट हुए उन सात ठाकुर जी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे भक्तों की खास आस्था जुड़ी है। हालांकि इस समय वृंदावन में केवल तीन ठाकुर जी की मूर्तियां स्थापित हैं, बाकी 4 अलग-अलग राज्यों में विराजमान हैं। चलिए जानते हैं वृंदावन के सात ठाकुर जी कहां-कहां विराजमान हैं।
- बांके बिहारी जी
श्री वृंदावन धाम में भगवान कृष्ण बांके बिहारी जी के रूप में विराजमान हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग सच्चे मन से श्री बांके बिहारी जी की पूजा करते हैं, उन्हें समस्त प्रकार की बुराइयों से छुटकारा मिलता है।
रास्ता- यदि आप श्री बांके बिहारी जी मंदिर जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मथुरा जाना होगा। मथुरा जंक्शन से करीब 60 किलोमीटर दूर ये मंदिर स्थित है, जहां पर आप टैक्सी से पहुंच सकते हैं। प्लेन के जरिए भी आप मथुरा जा सकते हैं। वृंदावन के सबसे निकटतम आगरा हवाई अड्डा है।
- राधा रमण जी
वृंदावन में भगवान कृष्ण राधा रमण जी के रूप में विराजमान हैं, जिनकी पूजा करने से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
रास्ता- वृंदावन रेलवे स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर राधा रमण मंदिर स्थित है, जहां आप टैक्सी से पहुंच सकते हैं। प्लेन के जरिए भी आप वृंदावन जा सकते हैं। मंदिर के सबसे निकटतम आगरा हवाई अड्डा है।
ये भी पढ़ें- Guru Ast 2025: गुरु के अस्त होने से इन 3 राशियों की बढ़ेगी टेंशन, करियर-कारोबार पर लग सकता है ब्रेक!
- राधा वल्लभ जी
बांके बिहारी जी और राधा रमण जी के अलावा भगवान कृष्ण राधा रमण जी के रूप में वृंदावन में विराजमान हैं। श्री राधा वल्लभ मंदिर में भक्तों को श्री कृष्ण और राधा रानी दोनों के साथ में दर्शन प्राप्त होते हैं, जिनके आशीर्वाद से साधकों को विशेष फल की प्राप्ति होती है।
रास्ता- वृंदावन में श्री बिहारी जी मंदिर के पास ही राधा वल्लभ मंदिर स्थित है। मंदिर से करीब 15 किलोमीटर दूर मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन है। यदि आप प्लेन से वृंदावन जाते हैं, तो मंदिर के सबसे निकटतम आगरा हवाई अड्डा है।
View this post on Instagram
- गोविंद देव जी
राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर के राजकीय मंदिर में ठाकुर जी गोविंद देव जी के स्वरूप में विराजमान हैं। माना जाता है कि जो लोग सच्चे मन से गोविंद देव जी के दर्शन करते हैं, उनके जीवन में सदा खुशियां बनी रहती हैं।
रास्ता- गोविंद जी मंदिर जयपुर के सिटी पैलेस परिसर के अंदर स्थित है। मंदिर के सबसे पास जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप बस स्टॉप और जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
- गोपीनाथ जी
राजस्थान के जयपुर के पुरानी बस्ती स्थित मंदिर में ठाकुर जी गोपीनाथ जी के रूप में विराजमान हैं। माना जाता है कि जो लोग सच्चे मन से गोपीनाथ जी के दर्शन करते हैं, उन्हें ठाकुर जी से मनचाहा वरदान मिलता है।
रास्ता- गोपीनाथ जी मंदिर जयपुर के झुंझुनूं जिले के सुलताना कस्बे में स्थित है। मंदिर के सबसे नजदीक झुंझुनूं रेलवे स्टेशन, झुंझुनूं बस स्टॉप और जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
- मदन मोहन जी
राजस्थान राज्य के करौली शहर में मदन मोहन जी मंदिर स्थित है, जहां पर ठाकुर जी की भव्य मूर्ति स्थापित है।
रास्ता- श्री राधा मदन मोहन जी मंदिर राजस्थान के करौली की अरावली पहाड़ियों में बनास नदी की सहायक भद्रावती नदी के तट पर स्थित है। मंदिर के सबसे नजदीक श्री महावीरजी रेलवे स्टेशन और जयपुर का सांगानेर एयरपोर्ट है।
- जुगल किशोर जी
मध्य प्रदेश के पन्ना शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में ठाकुर को समर्पित जुगल किशोर मंदिर स्थित है। यहां पर आपको भगवान श्री कृष्ण और राधा जी के जुगल रूप में दर्शन होंगे, जिनके आशीर्वाद से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।
रास्ता- बता दें कि पन्ना शहर के सबसे निकटतम खजुराहो रेलवे स्टेशन और खजुराहो हवाई अड्डा है, जहां से आपको मंदिर तक जाने के लिए आसानी से टैक्सी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि? जानें सही तिथि, पूजा मुहूर्त और व्रत के पारण का सही समय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।