2024 Lok Sabha Elections : कांग्रेस ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में पार्टी ने संभावित गठबंधन के संबंध में चर्चा करने के लिए मंगलवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। इसी बीच, दिल्ली में हुई I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव सामने आया। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
ममता बनर्जी ने खरगे को पीएम बनाने का रखा प्रस्ताव
इसके पहले खबर आई थी कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पीएम पद के लिए खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, माकपा नेता सीताराम येचुरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात का खंडन किया। उन्होंने कहा कि मीटिंग में जो नेता थे, उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं सुना तो आपने कैसे सुन लिया? ऐसे किसी एजेंडे पर बात नहीं हुई।
#WATCH | After the INDIA Alliance meeting, CPI(M) leader Sitaram Yechury says, "Yes, it (EVM issue) was discussed. A proposal was passed…We will raise the matter before EC…" pic.twitter.com/O9LudhXcVX
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 19, 2023
खरगे ने राष्ट्रीय गठबंधन समिति का किया गठन
कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि 2024 के आम चुनाव से पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से एक राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है। इस समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को शामिल किया गया है।
इस बीच, दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) ब्लॉक की चौथी बैठक हुई। यह बैठक संसद सुरक्षा उल्लंघन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर विपक्ष और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच हुई।
यह भी पढ़ें: कौन हैं TMC सांसद कल्याण बनर्जी, जिनकी वजह से जाट समाज के निशाने पर आ गया पूरा विपक्ष
‘लोगों की आवाज दबा दी गई है’
बता दें कि 141 सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया है। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो पीएम मोदी से मिलने के लिए दिल्ली आई हुई हैं, ने कहा कि लोगों की आवाज दबा दी गई है। पहले उन्हें सदन को निलंबित करने दीजिए। उन्हें इस सदन को चलाने या विपक्ष को पूरी तरह से निलंबित करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। यह लोकतंत्र का मजाक है।
यह भी पढ़ें: Explainer: पैसा जुटाने के लिए क्राउडफंडिंग का सहारा ले रही कांग्रेस… आर्थिक संकट या कोई और कारण?
ममता ने गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मुझे लगता है कि सभी एक साथ होंगे। कल इस पर विस्तार से चर्चा करने का एक शानदार अवसर है। अधिकांश राजनीतिक दल सीट बंटवारे पर सहमत होंगे। हो सकता है कि एक या दो सहमत न हों। उन्होंने सीट बंटवारे में हो रही देरी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी देर नहीं हुई है। देर आए दुरुस्त आए।
23 जून को हुई थी संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक
संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में, दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में और तीसरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में हुई थी। उस बैठक में विपक्षी दलों ने आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव सामूहिक रूप से लड़ने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान घोषणा की गई कि सीट-बंटवारे जल्द से जल्द फैसला लिया जाएगा।