
1 / 11
Year Ender 2025: WWE के लिए साल 2025 बेहतरीन रहा और पैसों के मामले में उन्हें तगड़ा फायदा हुआ. जॉन सीना के रिटायरमेंट के लिए साल को याद रखा जाएगा. कुछ अन्य स्टार्स ने भी 2025 में धमाल मचाया और बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की. रोमन रेंस से 2025 में बहुत उम्मीद थी लेकिन उनके लिए ये साल निराशाजनक रहा. खैर, आइए 10 सुपरस्टार्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं, जिनके लिए साल 2025 सबसे ज्यादा शानदार रहा.

2 / 11
जॉन सीना 2025 में WWE के नंबर 1 सुपरस्टार रहे. अपने रेसलिंग करियर के आखिरी साल में उन्होंने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स से मैच लड़ा. इसके अलावा वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रहे और उन्होंने आईसी टाइटल पर कब्जा किया.

3 / 11
सीएम पंक के लिए साल 2025 यादगार रहा. उन्होंने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ WrestleMania मेन इवेंट किया और अपना सालों पुराना सपना पूरा किया. उन्होंने दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया.

4 / 11
कोडी रोड्स के लिए 2025 बेहतरीन रहा. उन्होंने WrestleMania मेन इवेंट किया और फिर SummerSlam में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर दोबारा कब्जा किया. उन्होंने कई बेहतरीन मैच इस साल लड़े.

5 / 11
गुंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में साल की शुरुआत की और WrestleMania में टाइटल दांव पर लगाया. उन्होंने गोल्डबर्ग और जॉन सीना को रिटायर करने की उपलब्धि 2025 में हासिल की.

6 / 11
इयो स्काई के लिए साल 2025 बेहतरीन रहा. उन्होंने वुमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रूप में बवाल मचाया. अपने मैचों के कारण स्काई सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहीं. उनके लगभग सभी मैच मनोरंजक रहे.

7 / 11
सैथ रॉलिंस ने साल 2025 में WrestleMania मेन इवेंट किया और रोमन रेंस-सीएम पंक को हराया. उन्होंने Money in the Bank ब्रीफकेस पर कब्जा किया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने. चोट ने उनका मोमेंटम खराब कर दिया.

8 / 11
जे उसो साल 2025 को नहीं भूल पाएंगे. उन्होंने Royal Rumble मैच जीता और फिर WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में सफल हुए. उनका रोमन रेंस और जिमी उसो के साथ रीयूनियन हुआ. अभी वो वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन हैं.

9 / 11
ब्रॉन ब्रेकर का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन काफी अच्छा रहा. टाइटल हारने के बाद उन्होंने विजन में कदम रखा और सैथ रॉलिंस को धोखा देने के बाद वो अलग लेवल पर चले गए. उन्हें ब्रेकआउट स्टार कहना गलत नहीं होगा.

10 / 11
डॉमिनिक मिस्टीरियो 2025 में सबसे ज्यादा नफरत किए जाने वाले रेसलर से सीधा सबसे पसंदीदा स्टार बन गए. WrestleMania में उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती और उनका रन मनोरंजक रहा. उन्होंने जॉन सीना को भी हराया.

11 / 11
स्टैफनी वकेर के लिए 2025 शानदार रहा. उन्होंने NXT वुमेंस और नॉर्थ अमेरिकन टाइटल पर कब्जा किया. इसके बाद मेन रोस्टर पर उन्होंने वुमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती और फिर क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप भी अपने नाम की. वो 2025 की वुमेंस ब्रेकआउट स्टार रहीं.