
1 / 7
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर फिलहाल तीनों ही प्रारूपों में टीम इंडिया के हेड कोच पद की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि टेस्ट में वह अब तक खासा कमाल नहीं कर सके हैं. उनकी कोचिंग में भारत ने अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें भारत को 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में अब अगर गंभीर भारतीय टेस्ट कोचिंग को अलविदा कहते हैं तो उनकी जगह 5 दिग्गज टेस्ट के नए कोच बन सकते हैं.

2 / 7
भारतीय टीम उनकी कोचिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है. टीम इंडिया को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप होना पड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

3 / 7
लिस्ट में पहला नाम रवि शास्त्री का आता है, जिनकी कोचिंग में भारतीय टीम टेस्ट में कमाल कर चुकी है. शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया 43 टेस्ट मैच में 25 मुकाबले जीत चुकी है.

4 / 7
गैरी कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम 2011 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. उनकी कोचिंग में भी टीम इंडिया ने 33 टेस्ट मैच में 9 जीत हासिल कर चुकी है.

5 / 7
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया है. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने खेले गए सभी मैच में 71.5 प्रतिशत जीत हासिल की है. इसके अलावा टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब भी भारतीय टीम अपने नाम कर चुकी है.

6 / 7
रिकी पोंटिंग को भी भारतीय टीम का टेस्ट कोच बनाया जा सकता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच में 51.85 की औसत के साथ 13378 रन बनाए हैं. उनका अनुभव भारतीय टीम के काम आ सकता है. पोंटिंग आईपीएल में फिलहाल पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं.

7 / 7
लिस्ट में आखिरी नाम वीवीएस लक्ष्मण का आता है, जो फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर हैं. लक्ष्मण ने भारत के लिए शानदार खेल दिखाया है. वह भी टेस्ट के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं.