
1 / 6
लिवर हमारे शरीर का एक बेहद अहम अंग है जो खून को फिल्टर करने, पाचन में मदद करने और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है. लेकिन आजकल की फास्ट फूड, शराब का सेवन और बैठी-बैठी जीवनशैली की वजह से लिवर पर चर्बी जमा होने लगती है, जिसे फैटी लिवर (Fatty Liver) कहा जाता है. तो आइए जानते हैं फैटी लिवर के शुरुआत लक्षण जिन्हें अगर नजरअंदाज कर दिया जाए तो यह गंभीर बीमारी में बदल सकता है.

2 / 6
जब लिवर में फैट की मात्रा बढ़ जाती है, तो यह खून को ठीक से फिल्टर नहीं कर पाता. इससे शरीर में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ता है, जिससे आंखों और त्वचा का रंग पीला पड़ने लगता है

3 / 6
फैटी लिवर में मेटाबॉलिज्म गड़बड़ा जाता है. कुछ लोगों में वजन तेज़ी से बढ़ने लगता है, जबकि कुछ में बिना वजह वजन कम होने लगता है.

4 / 6
फैटी लिवर होने पर पाचन क्रिया पर असर पड़ता है. इसका परिणाम भूख न लगना, जल्दी पेट भर जाना या कभी-कभी उल्टी जैसी स्थिति होना होता है.

5 / 6
लिवर हमारे शरीर के दाहिने हिस्से में होता है. जब इसमें चर्बी जमा होने लगती है, तो वहां दर्द, दबाव या भारीपन महसूस हो सकता है. इस लक्ष्ण को नजरअंदाज बिलकुल न करें.

6 / 6
फैटी लिवर की समस्या में शरीर में ऊर्जा का स्तर कम हो जाता है. इसका कारण लिवर का सही तरीके से काम न करना है. अगर बिना मेहनत के भी बार-बार थकान या कमजोरी महसूस होती है, तो यह फैटी लिवर का संकेत हो सकता है.