
1 / 7
नया साल 2026 आने ही वाला है और इस मौके को और यादगार बनाने के लिए WhatsApp ने कई नए और मजेदार फीचर्स पेश किए हैं. नए साल पर WhatsApp पर मैसेज और कॉल्स की संख्या हर साल रिकॉर्ड तोड़ती है. आम दिनों में जहां प्लेटफॉर्म पर रोजाना 100 अरब से ज्यादा मैसेज और करीब 2 अरब कॉल्स होते हैं, वहीं न्यू ईयर के दिन सिर्फ 24 घंटों में यह आंकड़ा सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने चैट, कॉल और ग्रुप कन्वर्सेशन को ज्यादा मजेदार और आसान बनाने के लिए नए अपडेट्स जारी किए हैं. आइए फोटो गैलरी के जरिए इन 6 खास फीचर्स पर नजर डालते हैं.

2 / 7
1. न्यू ईयर 2026 के लिए खास स्टिकर पैक-WhatsApp ने 2026 के स्वागत के लिए एक नया स्टिकर पैक लॉन्च किया है. इन स्टिकर्स की मदद से यूजर्स पर्सनल चैट्स और ग्रुप्स में नए साल की शुभकामनाएं ज्यादा मजेदार अंदाज में भेज सकते हैं.

3 / 7
2. वीडियो कॉल्स में नए विजुअल इफेक्ट्स- नए साल के अपडेट में WhatsApp वीडियो कॉल्स के लिए खास विजुअल इफेक्ट्स लेकर आया है. कॉल के दौरान यूजर्स स्क्रीन पर आतिशबाजी, कन्फेटी और स्टार्स जैसे एनिमेशन जोड़ सकते हैं, जिससे वीडियो कॉल और भी खास बन जाएगी.

4 / 7
3. एनिमेटेड मैसेज रिएक्शन्स की वापसी-WhatsApp ने एनिमेटेड मैसेज रिएक्शन्स को फिर से शुरू किया है. अब जब कोई यूजर कन्फेटी जैसे इमोजी से रिएक्ट करता है, तो चैट में छोटा सा एनिमेशन दिखाई देगा, जो न्यू ईयर की बातचीत को और मजेदार बना देगा.

5 / 7
4. स्टेटस अपडेट्स में एनिमेशन सपोर्ट- स्टेटस फीचर को भी नया लुक मिला है. अब यूजर्स अपने स्टेटस में एनिमेटेड स्टिकर्स और खास 2026 लेआउट का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक साथ कई लोगों तक शुभकामनाएं पहुंचाने का यह तरीका अब और क्रिएटिव हो गया है.

6 / 7
5. ग्रुप चैट्स में इवेंट प्लानिंग होगी आसान- नए साल की पार्टी या आउटिंग की प्लानिंग अब ग्रुप चैट में ही हो सकेगी. WhatsApp ने ऐसा फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स सीधे चैट में इवेंट बना सकते हैं, उसे पिन कर सकते हैं और ग्रुप मेंबर्स की प्रतिक्रिया भी देख सकते हैं.

7 / 7
6. पोल और लाइव लोकेशन से बेहतर कोऑर्डिनेशन- ग्रुप में खाने, घूमने या एक्टिविटी तय करने के लिए पोल फीचर काफी काम का है. वहीं लाइव लोकेशन शेयरिंग से मीटिंग पॉइंट तक पहुंचना आसान होगा. इसके साथ वॉइस नोट्स और वीडियो मैसेज रियल टाइम अपडेट देने में मदद करेंगे.