
1 / 6
विराट कोहली ने रांची में अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैन्स का खूब मनोरंजन किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में किंग कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक जमाया. विराट ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों की लाजवाब पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान किंग कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम कर लिया.

2 / 6
विराट कोहली एक फॉर्मेट में अब सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदलुकर को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 51 शतक दर्ज हैं.

3 / 6
कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अब सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. प्रोटियाज टीम के खिलाफ विराट के बल्ले से निकली यह छठी सेंचुरी रही. उन्होंने सचिन को इस मामले में पीछे छोड़ा है.

4 / 6
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान घर में सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट अब घरेलू सरजमीं पर 25 एकदिवसीय सेंचुरी लगा चुके हैं.

5 / 6
विराट तीनों फॉर्मेट को मिलाकर नंबर तीन पर खेलते हुए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर भी बन गए हैं. वह इस मामले में रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए हैं. कोहली के नाम अब इस बैटिंग पोजीशन पर खेलते हुए 218 सिक्स जमाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

6 / 6
विराट कोहली और रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 392वीं बार एक साथ मैदान पर उतरे, जो एक नया रिकॉर्ड भी है.