
1 / 6
Venus Transit 2025: शुक्र को नवग्रहों का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, जिसका प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अहम स्थान है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सही समय पर मजबूत स्थिति में शुक्र ग्रह विराजमान होता है, तो उसके कारण इंसान को सांसारिक सुख, प्रेम, सौंदर्य, अपार धन, ऐश्वर्य और वैवाहिक सुख आदि की प्राप्ति होती है. इसके अलावा व्यक्ति अपनी जिंदगी से खुश और संतुष्ट रहता है. हालांकि, जब-जब शुक्र ग्रह अपनी जगह बदलता है, तब-तब राशियों के जीवन में बदलाव आता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, 15 सितंबर 2025 को भी शुक्र देव ने गोचर किया है, जिससे कुछ राशियों को लंबे समय तक लाभ होगा.

2 / 6
द्रिक पंचांग के अनुसार, 15 सितंबर 2025 को सुबह 12 बजकर 23 मिनट पर शुक्र देव ने सिंह राशि में कदम रखा है. इससे पहले वो कर्क राशि में मौजूद थे. अब 9 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 55 मिनट तक शुक्र देव सिंह राशि में रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को सिंह राशि का स्वामी माना गया है, जो कि मान-सम्मान, त्वचा, आत्मा, उच्च पद, नेतृत्व शक्ति और पिता का प्रतिनिधित्व करते हैं.
---विज्ञापन---

3 / 6
शुक्र का सिंह राशि में गोचर करना मिथुन राशिवालों के लिए लाभदायक रहेगा. यदि आपके प्रेम जीवन में कोई परेशानी चल रही है तो वो दूर होगी. इसके अलावा संतान के साथ समय बिताने का भरपूर मौका मिलेगा. कला, डिजाइन, हेल्थ या मनोरंजन से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातक अपने करियर में स्थिरता महसूस करेंगे.

4 / 6
शुक्र का 15 सितंबर 2025 को राशि गोचर करना सिंह राशिवालों के लिए शुभ रहेगा. छात्रों का रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा और वो कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे. विवाहित और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों की लाइफ में नई ऊर्जा आएगी और रोमांस का स्तर बढ़ेगा. इसके अलावा आर्थिक स्थिति में भी गिरावट आने के योग नहीं हैं.
---विज्ञापन---

5 / 6
शुक्र देव की कृपा से वृश्चिक राशिवालों के जीवन में स्थिरता बनी रहेगी. अविवाहित लोगों को हमसफर का साथ सितंबर माह खत्म होने से पहले मिल सकता है. वहीं, जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनके प्रेम जीवन में कोई बड़ी समस्या उत्पन्न नहीं होगी. कामकाजी लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. सितंबर माह खत्म होने से पहले आपको किसी अज्ञात जगह से भी लाभ हो सकता है.

6 / 6
15 सितंबर 2025 की सुबह शुक्र का गोचर करना कुंभ राशिवालों की आर्थिक स्थिति को बल देगा. विवाहित जातक अहंकार न दिखाएं, बल्कि छोटे-से-छोटे विवाद को सुलझाने का प्रयास करें. इससे घर-परिवार में शांति का माहौल रहेगा. कामकाजी लोगों के लिए आने वाले कई हफ्ते हर लिहाज से अच्छे रहेंगे. जल्द ही आप कोई लग्जरी वस्तु खरीद सकते हैं.