
1 / 7
Under 19 Players Ready Team India: भारत के पास दुनिया की सबसे अच्छी क्रिकेट टीम है. मौजूदा समय में भारत के पास कई सारे शानदार बल्लेबाज हैं, जो टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार के रूप में नजर आ रहे हैं. कुछ युवा प्लेयर इस समय अंडर 19 क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं और वो अभी से भारत की सीनियर टीम में खेलने के लिए तैयार दिख रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी समेत 6 ऐसे प्लेयर हैं जो टीम इंडिया के लिए जल्द डेब्यू कर सकते हैं.

2 / 7
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से IPL में बवाल मचाया और हाल ही में राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी 144 रन की तगड़ी पारी खेली. वो साफ तौर पर टीम इंडिया में खेलने और बड़े-बड़े गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार हैं.

3 / 7
आयुष म्हात्रे मौजूदा अंडर 19 टीम के कप्तान हैं. वो इस समय घरेलू क्रिकेट में बवाल मचा रहे हैं और मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने विदर्भ के खिलाफ धुआंधार शतक लगाया. ऐसा लगता है कि वो टीम इंडिया में खेलने के लिए रेडी हैं.

4 / 7
वेदांत त्रिवेदी बेहद शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अंडर 19 टीम इंडिया के लिए परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में 3 मैचों में 86.18 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए थे. वो एकदिवसीय क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए कमाल कर सकते हैं.

5 / 7
विहान मल्होत्रा अंडर 19 टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे में कमाल किया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों में 48.60 के औसत से 243 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विहान ने 3 मैचों में 119 रन बनाए थे. वो टीम इंडिया के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.

6 / 7
अंडर 19 टीम के युवा स्पिनर कनिष्क चौहान टीम इंडिया के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में 5 मैचों में 8 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 19 साल के इस गेंदबाज ने 6 विकेट हासिल किए थे. अंडर 19 एशिया कप में उनपर सभी की नजर होगी.

7 / 7
भारतीय अंडर 19 टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे मैचों में कमाल किया है. इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों में उन्होंने 112 रन और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2 मैचों में 173 रन जड़े थे. वो भी टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.