---विज्ञापन---

Test Cricket: एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Jan 8, 2025 19:14
Share :

क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में भारत के कुछ गेंदबाजों ने ऐसे कारनामे किए हैं, जो आज भी इतिहास में दर्ज हैं? एक कैलेंडर ईयर में लगातार शानदार गेंदबाजी करते हुए इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाए, बल्कि बल्लेबाजों को मैदान पर डराने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इन गेंदबाजों ने अपनी धारदार स्विंग, घातक स्पिन और सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया। कपिल देव से लेकर अनिल कुंबले और आर अश्विन से जसप्रीत बुमराह तक, जानिए कौन हैं वे भारतीय गेंदबाज जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लिए...

कपिल देव ने 1979 में 29 पारियों में 75 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। यह प्रदर्शन भारत के लिए तेज गेंदबाजी का शानदार उदाहरण है। कपिल देव ने अपनी स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।

अनिल कुंबले ने 2004 में 23 पारियों में 74 विकेट लिए। उनकी लेग स्पिन और वैरिएशन ने बल्लेबाजों के लिए उन्हें खेलना मुश्किल बना दिया। कुंबले का यह साल उनके करियर के सबसे यादगार सालों में से एक है।

1983 में कपिल देव ने 25 पारियों में 74 विकेट लिए। इस साल उन्होंने न केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि अपनी कप्तानी और ऑलराउंड प्रदर्शन से भी भारतीय टीम को मजबूती दी।

आर अश्विन ने 2016 में 23 पारियों में 72 विकेट चटकाए। उनकी ऑफ स्पिन और गुगली बल्लेबाजों के लिए पहेली साबित हुई। वह इस साल भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बने रहे।

जसप्रीत बुमराह ने 2024 में 26 पारियों में 71 विकेट लिए। उनकी यॉर्कर, बाउंसर और तेज गेंदबाजी ने उन्हें भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का स्टार बना दिया। यह साल उनके टेस्ट करियर के लिए खास रहा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Jan 08, 2025 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.