
1 / 8
Top 7 Players To Watch For U19 World Cup 2026: भारतीय यूथ क्रिकेट टीम की नजर इस बार छठे अंडर-19 वर्ल्ड कप पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी खिताब को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी. टीम इंडिया के पास कई स्टार्स हैं, लेकिन उसे बाकी देशों के खिलाड़ी से भी सतर्क रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं वो कौन-कौन से स्टार प्लेयर्स हैं जो इस टूर्नामेंट के ट्रंप का कार्ड साबित हो सकते हैं.

2 / 8
वैभव सूर्यवंशी (भारत): आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले ही वैभव भारत के यंग सुपर स्टार बन चुके है. उन्होंने यूथ वनडे के 18 मैचों में 54.05 की एवरेज और 16.08 की स्ट्राइक रेट से 973 रन अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाए और उनका हाईएस्ट स्कोर 173 रहा है.

3 / 8
ज्वेल एंड्रयूज (वेस्ट इंडीज): ये क्रिकेटर पहले ही कैरेबियन टीम के लिए 5 टी-20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं और अब आखिरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने यूथ वनडे के 7 मैचेज में 59.60 की एवरेज और एक शतक (130) की मदद से 298 रन बनाए हैं.

4 / 8
जोरिच वैन शालक्वाइक (साउथ अफीका): ये यूथ वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं, उन्होंने हारारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन की शानदार पारी खेली और वर्ल्ड क्रिकेट का अटेंशन अपनी तरफ खींचा. जूनियर वनडे में उन्होंने 11 मैचों में 61.44 की औसत और 102.78 की स्ट्राइक रेट से टोटल 553 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल हैं.

5 / 8
ओलिवर पीक (ऑस्ट्रेलिया): उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कंगारू टीम का कप्तान बनाया है. इस पर ट्रॉफी को डिफेंड करने की जिम्मेदारी है. वो बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हैं. यूथ वनडे में खेले 6 मैचेज में उन्होंने 61.50 की औसत और 83.38 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक सेंचुरी निकली और हाईएस्ट स्कोर 111 रहा.

6 / 8
थॉमस रेव (इंग्लैंड): इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के नाम यूथ वनडे फॉर्मेट में अंग्रेजों की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 73 गेंदों में भारत के खिलाफ ये मुकाम हासिल किया था. उन्होंने जूनियर लेवल पर 50 ओवर्स के फॉर्मेट में 49.33 की एवरेज और 110.45 की स्ट्राइक रेट से 444 रन अपने नाम किए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक (131) निकला.

7 / 8
समीर मिन्हास (पाकिस्तान): मुल्तान के इस क्रिकेटर ने अब तक 10 यूज वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 124.59 की औसत और 103.88 की स्ट्राइक रेट से 831 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक जड़े और उनका हाईएस्ट स्कोर 177* रहा है.

8 / 8
दीपेश देवेंद्रन (भारत): तमिलनाडु के 18 साल इस खिलाड़ी ने पिछले महीने दुबई में हुए अंडर-19 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन से इंस्पायर्ड बॉलर की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच होती है और वो ऐसी गेंद डाल सकते हैं जो अपने लाइन को बनाए रखती है और बल्लेबाज को चकमा दे सकती है. उन्होंने अब तक खेले गए 10 यूथ वनडे में 27.86 की औसत 6.14 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट फिगर 3/16 रहा है.