
1 / 8
बॉलीवुड ने हमें कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज दी हैं, जिनमें टीचर और उनके स्टूडेंट के बीच खास रिश्ते को खूबसूरती से दिखाया गया है। इस लिस्ट में आनंद कुमार की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘सुपर 30’ से लेकर ‘हिचकी’ जैसी इंस्पिरेशनल फिल्म का नाम शामिल हैं। कल, यानी 5 सितंबर को टीचर्स डे के खास मौके पर, इन फिल्मों और वेब सीरीज को जरूर देखें।

2 / 8
आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म 'सुपर 30' साल 2019 में आई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार निभाया था , जो 30 गरीब छात्रों को जेईई एडवांस की तैयारी कराते हैं। उनका मकसद गरीब बच्चों को पढ़ना और उन्हें उनके सपने पूरे करने में हिम्मत देना था।
---विज्ञापन---

3 / 8
साल 2019 में आई वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' में कोटा शहर में आईआईटी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट की कहानी और स्ट्रगल को दिखाया है। सीरीज में जितेंद्र कुमार जीतू भैया के किरदार में नजर आते हैं, जो अपने स्टूडेंट वैभव की पढ़ाई के साथ- साथ असल जिंदगी की बातें भी सिखाते हैं।

4 / 8
साल 2018 में आई फिल्म 'हिचकी' में रानी मुखर्जी ने नैना माथुर का किरदार निभाया था जो कि एक टीचर थी। नैना हिचकी की बीमारी से जूझ रही होती है, जिसकी वजह से वो बार- बार आवाजें निकालती हैं। उन्हें एक स्कूल में पढ़ाने का मौका मिलता है, जहां बच्चे अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर नहीं होते हैं लेकिन नैना उन्हें प्यार, समझ और मेहनत से बदल देती हैं।
---विज्ञापन---

5 / 8
साल 2016 में आई फिल्म 'चाक एंड डस्टर' में शबाना आजमी और जूही चावला लीड रोल में थीं। जयंत गिलटर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी दो शिक्षिकाओं की है, जो अपने स्कूल और शिक्षा व्यवस्था में हो रहे बदलावों का सामना करती हैं। यह फिल्म बदलती शिक्षा व्यवस्था में आने वाली परेशानियों को दिखाती है, जिससे टीचर और स्टूडेंट दोनों ही परेशान होते हैं।

6 / 8
साल 2015 में आई फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' की कहानी बहुत अलग है। फिल्म की कहानी एक मां की है,जो अपनी बेटी की पढ़ाई में मदद करने के लिए उसकी ही क्लास में एडमिशन ले लेती हैं।

7 / 8
आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर ने एक टीचर राम शर्मा का किरदार निभाया था। उनके स्टूडेंट ईशान को पढ़ने में दिक्कत होती है, जिसे सभी लोग समझ नहीं पाते। लेकिन राम शर्मा उसकी परेशानी को समझते हैं और अपने स्टूडेंट की मदद करते हैं। उनकी मदद से ईशान अपनी पढ़ाई में सुधार करता है।

8 / 8
फिल्म 'ब्लैक' साल 2005 में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन ने एक टीचर का रोल निभाया था। इसके अलावा रानी मुखर्जी भी फिल्म का हिस्सा थीं। फिल्म की कहानी एक लड़की की है जो ना देख सकती है, ना सुन सकती है, और ना बोल सकती है। टीचर की मदद से वो जिंदगी को जीना सीखती है।